Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेवर एयरपोर्ट की फिर जगी उम्मीद

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में जेवर एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर फिर से आस जगी ह

    By Edited By: Updated: Fri, 06 Nov 2015 01:20 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा :

    ग्रेटर नोएडा में जेवर एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर फिर से आस जगी है। प्राधिकरण ने कुछ दिन पहले शासन से एयरपोर्ट के निर्माण को हरी झंडी देने का आग्रह किया था। सूत्रों के मुताबिक प्रदेश सरकार ने इस पर अपनी सैद्धांतिक सहमति दे दी है। जेवर में अंतरराष्ट्रीय व आगरा में डोमेस्टिक एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव है। दोनों प्रस्तावों को शीघ्र केंद्र सरकार की मंजूरी के लिए भेज दिया जाएगा। केंद्र में उड्डयन राज्यमंत्री डा. महेश शर्मा गौतमबुद्धनगर से सांसद हैं, इसलिए माना जा रहा है कि इस प्रस्ताव पर तेजी से काम होगा। केंद्र सरकार की स्वीकृति मिलते ही जेवर एयरपोर्ट के निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण शहर के लिए यह बड़ी उपलब्धि होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेवर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की कवायद पिछले 13 वर्षों से चल रही है। प्रदेश की तत्कालीन मायावती सरकार ने एयरपोर्ट का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था। इसके लिए करीब दस हजार हैक्टेयर भूमि चिन्हित कर अधिग्रहण का प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया था। लेकिन केंद्र सरकार ने जेवर एयरपोर्ट को मंजूरी नहीं दी। इंदिरा गांधी हवाई अड्डे (आइजीआइए) से जेवर की दूरी 72 किमी है। केंद्र सरकार और इंदिरा गांधी हवाई अड्डे को संचालित करने वाली जीएमआर कंपनी के बीच समझौते के मुताबिक 150 किमी के दायरे में दूसरा एयरपोर्ट नहीं बन सकता। इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से जेवर की दूरी कम होने की वजह से यह प्रस्ताव खटाई में पड़ गया। केंद्रीय मंत्री मंडल समूह के पास भी मामला गया, लेकिन मंत्री मंडल समूह ने भी प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी। इससे एयरपोर्ट के निर्माण का मामला ठंडे बस्ते में चला गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सत्ता संभालते ही जेवर एयरपोर्ट के प्रस्ताव को निरस्त कर आगरा और फिरोजाबाद के आसपास एयरपोर्ट के लिए जमीन तलाशने के निर्देश दिए थे। सरकार के इस कदम से ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण को तगड़ा झटका लगा था। सूत्रों के मुताबिक प्राधिकरण अधिकारी पिछले लंबे समय से एयरपोर्ट के मुद्दे पर प्रदेश सरकार से संपर्क बनाए हुए थे। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को जेवर एयरपोर्ट के निर्माण से होने वाले राजस्व के फायदे से अवगत कराया था। बताया जाता है कि इस मुद्दे पर प्रदेश सरकार ने अपनी सैद्धांतिक सहमति दे दी है। जेवर के साथ आगरा में भी डोमेस्टिक एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव है। जेवर में एयरपोर्ट बना तो यहां से अंतरराष्ट्रीय व डोमेस्टिक फ्लाइट उड़ान भरेंगी। जबकि आगरा से सिर्फ डोमेस्टिक फ्लाइट ही उड़ान भर सकेंगी।