यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में सबसे बड़ा औद्योगिक निवेश
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा: औद्योगिक निवेश के लिए यमुना प्राधिकरण का प्रयास रंग लाया है। मोबाइल फ
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा: औद्योगिक निवेश के लिए यमुना प्राधिकरण का प्रयास रंग लाया है। मोबाइल फोन निर्माता लावा कंपनी को सौ एकड़ जमीन आवंटित की गई है। कंपनी ने आवंटन राशि की पांच फीसद धनराशि भी प्राधिकरण के खाते में जमा करा दी है। इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्च¨रग क्लस्टर में करीब दस हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। प्राधिकरण क्षेत्र में कंपनी करीब 26 सौ करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में यह अभी तक का सबसे बड़ा औद्योगिक निवेश है।
इलेक्ट्रानिक उत्पाद इकाइयों को बढ़ावा देने के लिए यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में इलेक्ट्रानिक मैन्युफैक्च¨रग क्लस्टर बनाया गया है। इस क्लस्टर को विकसित करने के लिए यूपी इलेक्ट्रानिक कारपोरेशन को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
क्लस्टर में निवेश के लिए कई इकाईयों ने दिलचस्पी दिखाई है। कारपोरेशन ने सौ एकड़ जमीन मोबाइल फोन बनाने वाली लावा कंपनी को आवंटित भी कर दी है। कंपनी को यह जमीन सेक्टर 24 में सौ एकड़ जमीन आवंटित कर दी है। आवंटन राशि का पांच फीसद धनराशि करीब छह करोड़ रुपये प्राधिकरण के खाते में जमा भी करा दिया गया है। कंपनी की एक टीम शुक्रवार को साइट का निरीक्षण करेगी।
ईएमसी स्थापना को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से 25 फीसद व इंफ्रास्ट्रक्चर में राज्य सरकार की ओर से पचास फीसद तक छूट दी जा रही है। स्टांप शुल्क में भी सौ फीसद की छूट मिलेगी। ईएमसी के साथ टूल रूम व रिसर्च केंद्र भी विकसित होगा।
लावा कंपनी के निवेश को लेकर प्राधिकरण काफी उत्साहित है। प्राधिकरण को उम्मीद है कि इस निवेश से उन्हें दूसरी औद्योगिक इकाईयों को निवेश के लिए आकर्षित करने में मदद मिलेगी। प्राधिकरण इलेक्ट्रानिक उत्पाद बनाने वाली एक और औद्योगिक इकाई को सौ एकड़ जमीन आवंटित करने की तैयारी में है। इसे लेकर वार्ता अंतिम दौर में हैं। यह जमीन भी सेक्टर 24 में आवंटित होगी।
ईएमसी के लिए लावा कंपनी को सौ एकड़ जमीन आवंटित की गई है। प्राधिकरण क्षेत्र में यह बड़ा औद्योगिक निवेश है। हजारों लोगों को रोजगार के मौके मिलेंगे। कई और इकाईयों ने प्राधिकरण क्षेत्र में निवेश में रुचि दिखाई है।
संतोष यादव, सीईओ यमुना प्राधिकरण
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।