सहारा दफ्तर पर आयकर का छापा
जागरण संवाददाता, नोएडा। निवेशकों के करोड़ों रुपये न लौटाने के मामले में तिहाड़ जेल में बंद सहारा प्
जागरण संवाददाता, नोएडा।
निवेशकों के करोड़ों रुपये न लौटाने के मामले में तिहाड़ जेल में बंद सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय के दिल्ली एवं नोएडा स्थित कई कार्यालयों में शनिवार को आयकर विभाग ने छापा मारा।
सूत्रों के मुताबिक विभाग के अधिकारी सहारा के दिल्ली के ग्रेटर कैलाश और नोएडा स्थित दफ्तरों में पहुंचे और जरूरी दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया। उधर, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांडरिंग के मामले में कार्रवाई की। कयास लगाया जा रहा है कि ईडी इस मामले में तिहाड़ जेल में बंद सुब्रत राय से पूछताछ कर सकती है। बताया जाता है कि ईडी ने जमाकर्ताओं के करोड़ों रुपये का भुगतान न करने के मामले में इसी वर्ष सहारा समूह के खिलाफ केस दर्ज किया है। गौरतलब है कि निवेशकों के करोड़ों रुपये अदा न करने के मामले में सहारा प्रमुख सुब्रत राय कई महीने से दिल्ली की तिहाड़ जेल में हैं बंद हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।