सिटी सेंटर से सेक्टर-62 मेट्रो का काम होगा शुरू
जागरण संवाददाता, नोएडा। सिटी सेंटर से सेक्टर-62 तक मेट्रो विस्तार पर जनवरी से काम शुरू हो सकता है
जागरण संवाददाता, नोएडा।
सिटी सेंटर से सेक्टर-62 तक मेट्रो विस्तार पर जनवरी से काम शुरू हो सकता है। इसके संकेत नोएडा प्राधिकरण ने दे दिये है। प्राधिकरण ने सोमवार को दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) को इस प्रोजेक्ट पर पहली किस्त 247 करोड़ रुपये की जारी कर दी है।
पब्लिक ट्रांसपोटेशन में मजबूती लाने के लिए नोएडा प्राधिकरण की ओर से नोएडा सिटी सेंटर (सेक्टर-32)से सेक्टर-62 तक करीब 6.675 किलोमीटर मेट्रो लाइन का विस्तार किया जा रहा है। इस लाइन को एलीवेटेड ट्रैक पर ही बनाया जाएगा। जिसमें छह मेट्रो स्टेशन का निर्माण होगा। यह लाइन सेक्टर-32 से सेक्टर-34 के रास्ते गाजियाबाद बार्डर तक पहुंचेगी। प्राधिकरण अधिकारियों के मुताबिक डीएमआरसी के साथ इस प्रोजेक्ट का एमओयू साइन करते वक्त डीएमआरसी को 15 करोड़ रुपये का चेक थमाया गया था। ऐसे में अब डीएमआरसी के पास प्रोजेक्ट पर 262 करोड़ रुपये की राशि अब तक पहुंच चुकी है। हालाकि इस प्रोजेक्ट पर 1880 करोड़ रुपये को खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में इस राशि के मिलने के बाद अब डीएमआरसी की ओर से प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया जा सकता है।
नोएडा-गाजियाबाद बार्डर से एनसीआर की दूरी सिमटेगी:
सेक्टर-62 तक मेट्रो का विस्तार होने से एनसीआर में आने जाने का रास्ता नोएडा-गाजियाबाद बार्डर से आसान हो जाएगा। इस रास्ते से आसानी से लोग दिल्ली, फरीदाबाद व गुड़गांव में आ जा सकेंगे। इससे लोगों का समय व पैसा दोनो बचेगा।
यह है योजना:
गाजियाबाद और नोएडा प्राधिकरण की योजना है कि आनंद विहार के रास्ते वैशाली को आने वाले मेट्रो लाइन को इंद्रिरापुरम के रास्ते इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी से जोड़ा जाए। जिससे इसका पूरा लाभ गाजियाबाद सहित नोएडा के निवासियों को मिल सके। इससे एनसीआर में मेट्रो का रिंग तैयार हो सके।
यह होंगे मेट्रो स्टेशन:
सेक्टर-34
सेक्टर-52
सेक्टर-61
सेक्टर-59
सेक्टर-62
इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी (एनएच-24)
डीएमआरसी को काम शुरू करने के लिए कह दिया गया है। संभवता जनवरी से मेट्रो विस्तार के लिए निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए डीएमआरसी को 247 करोड़ रुपये की राशि सौंप दी गई है।
-पीके अग्रवाल, एसीईओ, नोएडा प्राधिकरण।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।