Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑटो एक्सपो का आगाज

    By Edited By: Updated: Thu, 06 Feb 2014 03:44 AM (IST)

    एनडीपी 20,21

    संवाददाता, ग्रेटर नोएडा :

    लंबे इंतजार के बाद बुधवार को एक्सपो मार्ट में बारहवें ऑटो एक्सपो मोटर शो से पर्दा उठ गया। प्रदर्शनी में 22 देशों की पचास कंपनियों ने अपने नए मॉडल प्रस्तुत किए। एक से बढ़कर एक शानदार मॉडलों ने सभी का दिल जीत लिया। भारत रत्‍‌न व पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, यामी गौतम, हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विभिन्न कंपनियों के मॉडल लांच किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदर्शनी में कंपनियों के नए मॉडलों से ज्यादा सचिन तेंदुलकर व प्रियंका चोपड़ा ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। उनकी एक झलक पाने को लोग बेताब दिखे। सचिन ने बीएमडब्ल्यू की आई-8 व प्रियंका ने जगुआर की रेंज रोवर कार को लांच किया। प्रदर्शनी में विभिन्न कंपनियों ने दो, तीन, चार पहिया के अलावा व्यवसायिक वाहन भी लांच किए। नए मॉडलों के साथ फोटो खिंचवाने के लिए लोग लालायित रहे। प्रदर्शनी का पहला दो दिन मीडिया व बिजनेस क्लास के लिए खुला है। आम आदमी का प्रवेश 7 फरवरी से होगा। गुरूवार को दिन में एक बजे प्रदर्शनी का उदघाटन होगा। प्रदर्शनी में वीवीआईपी, वीआईपी व अन्य लोगों की सुविधा के लिए कमांडो व पुलिस के जवान मुस्तैद रहे। सभी गेटों पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने गहन तलाशी के बाद लोगों को अंदर जाने दिया। प्रदर्शनी स्थल पर लोगों के खाने-पीने के लिए स्टाल लगाए गए हैं। लेकिन पहले दिन अव्यवस्था का आलम रहा। एक्सपो मार्ट के आस-पास चारों ओर सड़क पर पार्किंग प्रतिबंधित की गई है। बड़ी संख्या में लोगों ने सड़क के किनारे ही अपने वाहन पार्क कर दिए। इससे दिन में जाम की स्थिति बन गई। अभियान चलाकर यातायात विभाग ने कई वाहनों को जब्त किया और चालान काटे। बृहस्पतिवार को केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल, आनंद शर्मा, आस्कर फर्नांडीज व नोएडा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन रमा रमण करेंगे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर