Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृषि विकास योजना में किसानों को मिलेगा 75 फीसद अनुदान

    By Edited By:
    Updated: Sat, 25 Jan 2014 06:05 PM (IST)

    Hero Image

    संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : जिले में कृषि को बढ़ावा देने के लिए कृषि विकास योजना में किसानों को छूट पर बीज व जैविक खाद मुफ्त में मिलती है। इसके अलावा सिंचाई और दवा के लिए धनराशि भी मुहैया कराई जाती है। योजना का लाभ देने के लिए किसानों के चयन की प्रक्रिया जिला उद्यान विभाग कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृषि विकास योजना के तहत टमाटर, पत्ता गोभी, गाजर, मूली और हरी सब्जियों को उगाने के लिए 75 फीसद अनुदान मिलता है। इसके लिए जिला उद्यान विभाग को वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए बजट भी मिल चुका है। इस समय योजना में लाभ देने के लिए किसानों को चिन्हित करने और उनकी सूची तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है। इस योजना में उन्हीं किसानों को लाभ मिलेगा, जिनके नाम कृषि योग्य भूमि होगी। किसानों को फसलों की पौध सरकारी नर्सरी से मिलेगी और बीज ब्लॉक पर स्थित केंद्र से मिलेगा। विभाग का कहना है कि किसानों के चयन की प्रक्रिया चल रही है। लाभ लेने के लिए किसान को खतौनी और सीबीएस बैंक में खाते की पासबुक की छाया प्रति जमा करनी होगी। विभाग ने जिले की नोडल कंपनी, इंडो-अमेरिकन कंपनी और हेरीटेज कंपनियों को ही किसानों को बीच और पौध देने के लिए अधिकृत किया है।

    हालांकि विभाग के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2013-14 समाप्त होने में फरवरी और मार्च का समय बचा है। इतने कम समय में किसानों को चिन्हित करके योजना का लाभ विभाग दे सकेगा। इसकी संभावना बेहद कम नजर आ रही है। क्योंकि वित्तीय वर्ष के करीब 10 महीने निकल चुके है। इन महीनों में योजना को हकीकत में तब्दील करने में विभाग को कोई कामयाबी नहीं मिली है। फिलहाल विभागीय अधिकारी दावा कर रहे हैं कि फरवरी में यह कार्य पूरा हो जाएगा और किसानों को योजना का लाभ भी मिल जाएगा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर