मुजफ्फरनगर में टीचर के थप्पड़ से कक्षा पांच के छात्र की आंख चोटिल
छात्र का कहना है कि वो केवल अपनी सीट से दूसरी सीट पर बैठे छात्र की सीट तक कॉपी लेने गया था लेकिन इतनी सी बात पर शिक्षक को गुस्सा आ गया। ...और पढ़ें

मुजफ्फरनगर (जेएनएन)। मुजफ्फरनगर के एक स्कूल में शिक्षक की पिटाई से एक छात्र की आंख घायल होने का मामला सामने आया है। कक्षा पांच के इस छात्र का कहना है कि टीचर ने उसकी पिटाई की, जिसकी वजह से उसकी आंख में गहरी चोट आई है।
छात्र का कहना है कि वो केवल अपनी सीट से दूसरी सीट पर बैठे छात्र की सीट तक कॉपी लेने गया था। लेकिन इतनी सी बात पर शिक्षक को गुस्सा आ गया और उन्होंने छात्र को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। वहीं दूसरी तरफ छात्र के अभिभावक ने पुलिस में मामला दर्ज कर दिया है जिसकी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में सड़ी सब्जियों में रंग डालकर बनाया जा था रहा सॉस
एसपी सिटी के अनुसार, 'हां, ऐसा एक मामला हमारे संज्ञान में आया है और हम उसकी जांच कर रहे हैं, शिक्षक के दोषी पाए जाने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।'
यह भी पढ़ें: मुलायम व अखिलेश में सुलह की संभावना तेज, नेताजी से मिलने पहुंचे अखिलेश

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।