Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'शिक्षा के अभाव में पिछड़ रहा कोरी भुइयार समाज'

    By Edited By:
    Updated: Mon, 22 Jun 2015 11:59 PM (IST)

    मोरना: तीर्थ नगरी शुक्रताल स्थित कबीर आश्रम में आयोजित कोरी भुइयार समाज के वार्षिकोत्सव में हरियाणा

    Hero Image

    मोरना: तीर्थ नगरी शुक्रताल स्थित कबीर आश्रम में आयोजित कोरी भुइयार समाज के वार्षिकोत्सव में हरियाणा से पधारे महंत प्रबुद्ध शास्त्री जी महाराज ने कहा कि शिक्षा के अभाव में कोरी भुईयार समाज पिछड़ रहा है। इसलिए हमें अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। हरिद्वार से पधारे महंत ब्रह्मदास जी साहेब ने कहा कि हमें लड़का लड़की में भेदभाव नही करना चाहिए। अखिल भारतीय कोरी भुईयार महासभा के अध्यक्ष बाबू जय ¨सह ने कहा कि कोरी भुईयार समाज में फैली सामाजिक कुरीतियों नशा खोरी, दहेज प्रथा, बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या आदि को दूर करने का आह्वान किया। कबीर आश्रम हरिद्वार के महासचिव करणपाल ¨सह, वैदिक धर्म देहरादून के राष्ट्रीय प्रवक्ता सत्यपाल सरल, जिलाध्यक्ष सहारनपुर डा. विनोद कुमार आदि ने संबोधित कर समाज को संगठित करने पर बल दिया। इससे पूर्व सदगुरु संत कबीर साहेब के 617वें प्रकटोत्सव पर उनकी प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर आरती की गई। संयोजक बलराज आर्य, धनपाल ¨सह, नरेश कुमार, मदनपाल, मांगेराम, राजपाल, बिशंबर, वेदप्रकाश, महिपाल, अनिल कुमार, आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें