Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोकशी को लेकर सूजड़ू में पथराव, सात घायल

    By Edited By:
    Updated: Fri, 28 Feb 2014 12:20 AM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुजफ्फरनगर। नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित सूजडू गांव में गोकशी को लेकर दो पक्षों में गुरुवार को भिड़ंत हो गई। इस दौरान हुए पथराव में दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से दो गाय और कुछ कटे हुए अवशेष बरामद किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूजडू गांव में अफजाल पक्ष के लोग गुरुवार को मोहल्ले में कुछ गाय लेकर आए थे। मोहल्ला निवासी निसार और उनके पक्ष के लोगों ने इसका विरोध करते हुए पुलिस को सूचना दे दी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया और पथराव शुरू हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट में निसार पक्ष से रविश, सलमान, सरताज और खुद निसार घायल हुआ, जबकि दूसरे पक्ष से भी तीन लोग घायल हुए। पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह से मामला संभाला। मौके से दो गाय और कुछ अवशेष बरामद किए गए। इंस्पेक्टर चमन सिंह ने बताया कि पांच आरोपियों महताब, अफजाल, तौसीफ, दिलशाद व जुनैद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी अभी फरार है और उनकी तलाश की जा रही है।