Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुश्ती में पहलवानों ने दिखाया दमखम

    By Edited By:
    Updated: Sun, 23 Feb 2014 12:47 AM (IST)

    मुजफ्फरनगर। जनता इंटर कालेज पचैंडाकलां में आयोजित विराट दंगल में हुई कुश्तियों में पहलवानों ने दमखम दिखाया। 51 हजार रुपये के इनाम की कुश्ती बराबरी पर छूटी।

    शहीद बचन सिंह एवं स्व. अरुण पहलवान की याद में शनिवार को दो दिवसीय दंगल का उद्घाटन संजीव रायल ने फीता काटकर किया। ढोल नगाड़ो व रणसिंघों की थाप पर कुश्ती प्रतियोगिता में जमकर आतिशबाजी हुई। पहलवानों ने दांवपेंच दिखाते हुए एक दूसरे को पटखनी दी। 51 हजार की कुश्ती विक्की पहलवान गढ़ी व बिरजू पहलवान बदरी अखाड़ा दिल्ली के बीच हुई जो बराबरी पर छूटी। रेफरी मांगेराम पचेंडा व यूसुफ प्रधान मखियाली रहे। नकुल चौधरी ने कामेंट्री की। प्रेम पहलवान बहादुरगढ़ हरियाणा, बिलाल गंगेरू, सुमित लखान, बिल्लू दाहा, उमेश, गौरव शाहपुर, अंकुर दाहा, शाकिर, प्रदीप बघरा, अनिल शाहपुर के बीच कुश्ती हुईं। विजेता पहलवानों को पुरस्कार प्रदान किये। उप विजेताओं को सांत्वना पुरस्कार दिए। अर्जुन पहलवान ने बताया कि रविवार को ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार, अर्जुन अवार्डी अनुज चौधरी, भारत केसरी राजीव तोमर, शोकेंद्र तोमर आदि के बीच कुश्ती होगी। प्रधान चौ. धर्मवीर सिंह, कालेज प्रबंधक चौ. ब्रह्म सिंह, सुरेंद्रवीर सिंह, रामपाल सिंह, देवेंद्र, बिजेंद्र, राजीव कुमार, मुलकराज, कामिल आदि उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें