सब्जी बेचने गए युवक की हत्या, सांप्रदायिक तनाव
खतौली (मुजफ्फरनगर)। थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव डबल व किताश के बीच शनिवार दोपहर सब्जी बेचने गए एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई, जबकि उसका चचेरा भाई और एक बच्चे ने भागकर जान बचाई। इस वारदात के बाद क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव व्याप्त हो गया। गांव फुलत में मृतक के घर भीड़ उमड़ी। स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस व सीआरपीएफ तैनात कर दी गई है।
घटना शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे की है। फुलत निवासी सोनू उर्फ शाहवेज (18) पुत्र याकूब पड़ोसी कल्लू के छह सात वर्षीय पुत्र साहिल और अपने चचेरे भाई एजाज पुत्र आमीन को लेकर घोड़ा-बुग्गी से सब्जी बेचने गांव डबल व किताश गया था। जब वह किताश से सब्जी बेचकर डबल के लिए चला तो तीन युवक उसकी बुग्गी में डबल के लिए सवार हुए। किताश के जंगल में तीनों युवकों ने धारदार हथियार से सोनू के सिर पर वार कर हत्या कर दी। इसी बीच साहिल और एजाज जंगल में भाग गए और डबल पहुंचकर लोगों को घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। यह खबर फुलत में पहुंचते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। गांव में सांप्रदायिक तनाव व्याप्त हो गया। हकीम जफर महमूद, सरवर, हाफिज जी इदरीस व डा. मसरूर आदि ने लोगों को समझकर शांत किया। घटना की जानकारी पर खतौली में भी तनाव व्याप्त हो गया। यहां कारोबार करने वाले फुलत के लोग अपनी दुकानें बंद कर गांव लौट गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस के अलावा सीआरपीएफ तैनात कर दी गई है। इंस्पेक्टर उदयपाल सिंह का कहना है कि तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या, धार्मिक उन्माद फैलाने, फायरिंग कर दहशत फैलाने व मारपीट करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।