Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायत में जाने वालों पर हमला, दर्जनभर घायल

    By Edited By:
    Updated: Sun, 08 Sep 2013 02:35 AM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    शाहपुर : महापंचायत में भाग लेने जा रहे लोगों पर शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव बसीकलां में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया और चार-पांच लोगों को ट्रैक्टर-ट्राली से उतारकर मारपीट कर घायल कर दिया। इस बात का पता पीछे आ रही ट्रैक्टर ट्राली सवार लोगों को लगा तो दोनों समुदाय के हजारों लोग आमने-सामने आ गए। मारपीट में दोनों ओर से करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को गांव भौरा, आदमपुर, शिकारपुर, भौराखुर्द, सिसौली के हजारों लोग ट्रैक्टर-ट्राली व बसों में सवार होकर नंगला मंदौड़ की सर्वदलीय महापंचायत में भाग लेने जा रहे थे। बसीकलां के लोगों ने ट्रैक्टर ट्राली पर पथराव कर दिया। चार-पांच लोगों को ट्रैक्टर ट्राली से उतारकर मारपीट कर घायल कर दिया। पीछे आ रही ट्रैक्टर ट्राली सवार लोगों को जब इसका पता चला तो आक्रोश व्याप्त हो गया। दोनों समुदाय के हजारों लोग आमने-सामने आ गए। लाठी डंडे चले, फायरिंग हुई। एक कांस्टेबल समेत दर्जनभर पुलिसकर्मी घायल हो गए।

    पुलिस बल ने लाठियां फटकार कर भीड़ को भगाया। सीओ शैलेन्द्र लाल ने माइक से घोषणा की कि सभी गांववासी अपने-अपने घरों को चले जाएं, अफवाहों पर ध्यान न दें। हमले की सूचना पर साप्ताहिक पैठ में भगदड़ मच गयी। आनन-फानन में पूरा बाजार बंद हो गया।

    डीएम कौशलराज शर्मा व एसएसपी सुभाष दूबे ने गांव बसीकलां में जाकर स्थिति की जानकारी ली और मार्ग को सीज कर दिया। गांव में जाने वाले मार्ग पर भारी पुलिस बल, पीएसी, सीआरपीएफ तैनात करा दिया। ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की।

    घनघनाते रहे स्कूलों के फोन

    कस्बे में अफरातफरी व भगदड़ के दौरान स्कूलों के फोन घनघनाते रहे। छात्रों के परिजनों ने स्कूल प्रबंधकों को फोन कर कहा कि बच्चों को स्कूल में ही रखें, हम आकर ले जाएंगे। स्थिति शांत होने के बाद परिजन छात्रों को अपने साथ ले गए।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर