Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महापंचायत से लौटते लोगों पर जौली में फायरिंग, कई घायल

    By Edited By:
    Updated: Sun, 08 Sep 2013 02:35 AM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    भोपा : महापंचायत से लौट रहे लोगों पर गांव जौली में सम्प्रदाय विशेष के लोगों ने जबरदस्त फायरिंग की, जिसमें कई लोग घायल हो गए। दो लोग लापता हैं। बलवाइयों ने आधा दर्जन ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर दिया। डीआइजी मेरठ भारी पुलिस बल व पीएसी बल के साथ मौके पर कमान संभाले हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार की शाम नंगला मंदौड़ की महापंचायत से रहमतपुर, तेजलहेड़ा, बसेड़ा, ककराला, भोकरहेड़ी, छछरौली के ग्रामीण दर्जनभर ट्रैक्टर ट्रालियों में सवार होकर वापस अपने गांवों को लौट रहे थे। जब वह गांव जौली में गंगनहर की पटरी पर पहुंचे तो पटरी के पास ईख के खेत में छिपे सम्प्रदाय विशेष के सैकड़ों लोगों ने ट्रैक्टर ट्राली सवार लोगों पर फायरिंग कर दी। अचानक फायरिंग होने से भगदड़ मच गई। लोग ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर भाग खड़े हुए। फायरिंग में सत्यवीर, सुभाष, अजय समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए तथा दो लोग लापता हो गए। इसके बाद हमलावरों ने आधा दर्जन ट्रैक्टर ट्रालियों में आग लगा दी। सूचना पर पुलिस व पीएसी मौके पर पहुंची। हमलावरों ने पुलिस व पीएसी पर भी फायरिंग। इसके बाद डीआइजी मेरठ के सत्यनारायण, एसडीएम जानसठ अरविंद कुमार त्रिपाठी, सीओ जानसठ जगतराम जोशी, सीओ ट्रैफिक योगेन्द्र कुमार पुलिस बल, पीएसी, आरएएफ के साथ मौके पर पहुंचे तथा स्थिति को संभाला। चर्चा है कि लापता दो युवकों की हत्या कर शवों को गंगनहर में फेंक दिया गया। इससे पूरे क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। पुलिस व प्रशासनिक अफसर कैंप किए हुए हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर