Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छेड़छाड़ को लेकर जानसठ में संघर्ष, तीन मरे

    By Edited By:
    Updated: Tue, 27 Aug 2013 04:57 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुजफ्फरनगर : जानसठ थाना क्षेत्र के गाव कवाल में दो समुदायों के बीच हुए संघर्ष में तीन लोगों की मौत हो गई। छेड़छाड़ को लेकर पहले एक पक्ष ने मुस्लिम युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। इस प्रतिशोध में मुस्लिम पक्ष ने दूसरे पक्ष ने भी दो भाइयों को मौत के घाट उतार दिया। बीच चौराहे पर दिनदहाड़े हुई वारदात से सनसनी फैल गई और दुकानों के शटर गिर गये। पुलिस के पहुंचने तक तीनों लाशें लगभग सौ मीटर के फासले पर पड़ी थीं। डीएम, एसएसपी समेत आला अधिकारी फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। क्षुब्ध भीड़ ने हंगामा करते हुए वहा खड़ी टाटा मैक्स गाड़ी में आग लगा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाव कवाल के मजरे मलिकपुरा निवासी सचिन और उसके फुफेरे भाई गौरव की कवाल में रहने वाले शाहनवाज से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। गौरव और उसके परिवार की दो लड़कियां मंगलवार दोपहर नंगला स्थित इंटर कालेज में पढ़कर साइकिल से वापस लौट रही थीं। बताते हैं कि शाहनवाज ने लड़कियों के शाथ छेड़छाड़ कर दी। गौरव ने इसका विरोध किया तो

    दोपहर लगभग ढाई बजे दोनों के बीच विवाद के बाद मारपीट हो गई। इसके बाद गौरव ने अपने ममेरे भाई सचिन को फोन करके बुला लिया। दोनों पक्षों में मारपीट हुई। दोनों ने शाहनवाज की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। इसके बाद शाहनवाज पक्ष के दर्जनों लोगों ने दोनों भाइयों को घेर लिया और चाकू, पत्थर से दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी। भीड़ ने गाव के जुवैद अख्तर की मैक्स गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर बितर किया। तनाव के चलते भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर