राहुल गांधी दगे कारतूस कभी यकीन नहीं करना : नकवी
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष को दगा कारतूस बताया है। एक कहावत के अनुसार बुझे कारतूस और फुंकी बंदूक पर यकीन नहीं करना चाहिए।
मुरादाबाद (जेएनएन)। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष को दगा हुआ कारतूस बताया है। बोले कि एक कहावत के अनुसार बुझे कारतूस और फुंकी बंदूक पर कभी यकीन नहीं करना चाहिए। ये किसी काम के नहीं होते हैं। नकवी आज शाम मुरादाबाद राजकीय पॉलीटेक्निक में स्किल इंडिया के तहत अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रमाण-पत्र बांटने आए थे।
बहराइच में पीएम ने मोबाइल फोन से संबोधित की सभा
नकवी ने पत्रकारों से बातचीत में आर्मी चीफ की नियुक्ति पर विपक्ष के आरोपों के जवाब पर बोले कि आर्मी चीफ की नियुक्ति पारदर्शी प्रक्रिया के तहत हुई है न कि पहले की तरह दस जनपथ से इजाजत ली जाती थी। नोटबंदी पर बोले कि प्रधानमंत्री ने क्रांतिकारी फैसला लिया है। नोटबंदी से जो समस्याएं आ रही हैं, वह एक माह में खत्म हो जाएंगी। देश पारदर्शी तरीके से आगे बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक विभाग और कौशल विकास मंत्रालय की ओर से हर हाथ को काम देने के लिए मेले लगाए जा रहे हैं। देश में इस तरह के पांच सौ मेले लगने हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।