Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद में मेडिकल के नाम पर किशोरी को 6 दिन थाने में बैठाकर रखा

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Wed, 19 Apr 2017 09:01 PM (IST)

    परिजनों ने आरोप लगाया था कि उसकी नाबालिग लड़की को छह दिनों से थाने में मेडिकल और पुलिस जांच के नाम पर बैठाए रखा गया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुरादाबाद में मेडिकल के नाम पर किशोरी को 6 दिन थाने में बैठाकर रखा

    मुरादाबाद (जेएनएन)। मुरादाबाद में एक नाबालिग लड़की को पिछले 6 दिनों से थाने में बैठाकर रखने के मामले में एसएसपी मनोज तिवारी ने कटघर थाने के उप निरीक्षक आदेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। परिजनों ने आरोप लगाया था कि उसकी नाबालिग लड़की को छह दिनों से थाने में मेडिकल और पुलिस जांच के नाम पर बैठाए रखा गया। उसे परिजनों के सुपुर्द नहीं किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार देर रात इस घटना की जानकारी मीडिया को होने के बाद थाने में मौजूद पुलिस भी सवालों से बचती नजर आई। वहीं, कटघर के सीओ चक्रपाणि त्रिपाठी ने मामले को संज्ञान में लेकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी। हंगामे के बाद किशोरी को आनन-फानन में महिला पुलिस के सहयोग से चाइल्ड लाइन भेज दिया गया था। एसएसपी ने आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर करने के साथ इस मामले की जांच बैठा दी है।

    दरअसल, मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के गोविंद नगर में रहने वाली महिला ने 7 अप्रैल को थाने पहुंचकर कटघर पुलिस से लिखित शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि कक्षा 9 में पढ़ने वाली उसकी 15 साल की नाबालिग बेटी को एक दूसरे मोहल्‍ले का रहने वाला 30 वर्षीय युवक राजकुमार बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।

    यह भी पढ़ें: आगरा में पत्नी का सिर कुचलकर फंदे पर लटक गया केमिस्ट

    कुछ दिनों के बाद पुलिस से ही लड़की की बरामदगी की सूचना मिली। परिजन थाने पहुंचे तो उन्हें मेडिकल और पुलिस जांच की बात कहकर टरकाते रहे। लड़की की मां ने बताया कि आरोपी लड़का शादीशुदा है, उसके तीन बच्चे भी हैं। महिला का आरोप है कि आरोपी दरोगा पैसे मांग रहा था।

    यह भी पढ़ें: दो दिन बाद भी पुलिस ने दर्ज नहीं किया मामला