Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद में पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ. अयूब के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 01 Apr 2017 01:48 PM (IST)

    न्यायिक मजिस्ट्रेट ने भोजपुर पुलिस को पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ.अयूब के खिलाफ 22 मार्च को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिए थे। आदेश मिलने पर पुलिस ने आज मामला दर्ज कर लिया है।

    मुरादाबाद में पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ. अयूब के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    मुरादाबाद (जेएनएन)। दुष्कर्म तथा महिला उत्पीडऩ में फंसे पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा पूर्व विधायक डॉ. अयूब की मुश्किल बढ़ती ही जा रही है। मुरादाबाद में उनके खिलाफ एक प्रत्याशी से टिकट देने के नाम पर रुपया लेने का मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ मामला कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद में देहात विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़े निर्दलीय प्रत्याशी फईम चौधरी के प्रार्थना पत्र पर कोर्ट ने पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर अयूब के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। भोजपुर पुलिस ने अयूब के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोप है कि धोखाधड़ी करके फर्जी सिवल फार्म ए व बी भरकर हस्ताक्षर कर 2.5 लाख रुपये लेने के बाद भी उनको पीस पार्टी ने टिकट नहीं दिया गया। 

    भोजपुर थाना क्षेत्र के झादेवाला निवासी फईम अहमद ने कोर्ट में याचिका दायर करके कहा था कि विधानसभा क्षेत्र- 27 मुरादाबाद देहात से चुनाव लडऩे के लिए पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मुहम्मद अयूब से संपर्क किया। टिकट के एवज में उनसे डॉ. अयूब ने ढाई लाख रुपये पार्टी फंड में जमा करवाया। इसके बाद सिंबल फार्म-ए व बी भरकर दिया था। इसी आधार पर उन्होंने  24 जनवरी को पीस पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराया और चुनाव चिह्न गिलास की मांग की। 30 जनवरी को रिटर्निंग अफसर ने बताया कि चौधरी सौलत अली ने भी पीस पार्टी से जारी फार्म ए और बी दिया। इस कारण फईम का फार्म बी निरस्त कर दिया गया। आरओ ने 30 जनवरी को उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी मानकर चुनाव चिह्न गैस सिलेंडर आवंटित किया। इससे उनके मतदाताओं के भ्रमित होने के साथ उन्हें आर्थिक और मानसिक क्षति भी हुई।

    न्यायिक मजिस्ट्रेट ने भोजपुर पुलिस को पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ.अयूब के खिलाफ  22 मार्च को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिए थे। आदेश मिलने पर पुलिस ने आज मामला दर्ज कर लिया है। एसओ भोजपुर धीरज सोलंकी ने बताया मामले की जांच उपनिरीक्षक प्रशांत सिंह को सौंपी गई है।