दुस्साहस : मुरादाबाद में बॉस ने पति के सामने महिला से की छेड़छाड़
मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के बुद्धि विहार में एक निजी फर्म में कार्यालय सहायक के पद पर कार्यरत महिला के साथ उसके बॉस ने पति की मौजूदगी में ही छेडख़ानी की।
मुरादाबाद (जेएनएन)। पीतलनगरी मुरादाबाद में एक निजी फर्म में काम करने वाली महिला के साथ उसके बॉस ने पति की मौजूदगी में ही छेडख़ानी की। इतना ही नहीं पति तथा महिला के परिवार के लोगों के साथ मारपीट भी कर दी। इस मामले में महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के बुद्धि विहार में निजी फर्म कर्मी की पत्नी मुहल्ले की एक निजी फर्म में कार्यालय सहायक के पद पर कार्यरत है।
यह भी पढ़ें- नशे में धुत तीन दरिंदों ने किया मंदबुद्धि युवती के साथ गैंगरेप, गिरफ्तार
पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि बुद्धि विहार सेक्टर नम्बर टू निवासी उमाशंकर उसका बॉस है। वह अक्सर कार्यालय समय में उससे छेड़छाड़ करता है। 15 जुलाई को जब कार्यालय गई तो केबिन में बुलाकर उसने उससे छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। वह किसी तरह से वह कार्यालय से अपने घर तक आई।
यह भी पढ़ें- बांदा में महिला से छेड़छाड़ करने पर अधिकारी की धुनाई
उसी दिन शाम को बॉस उसके घर पहुंच गया और पति की मौजूदगी मे छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। पति और परिवार के लोगों के विरोध करने पर उनके साथ गाली गलौज तथा मारपीट की। घर से जाते समय उमाशंकर शहर के समाजवादी पार्टी के नेता की धौंस देते हुए भाग गया।
ïइससे महिला मानसिक अवसाद मे आ गई। परसों शाम को वह एसएसपी से मिली और उन्हे पूरी बात बताई। एसएसपी के आदेश पर मझोला थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।