Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीपीएल, अन्त्योदय के कार्डो की हो जांच

    By Edited By:
    Updated: Fri, 13 Jul 2012 08:43 PM (IST)

    सम्पन्न लोगों ने साठगांठ से बनवा लिए हैं राशनकार्ड

    पात्र लोगों को नहीं मिल पा रहा है योजना का लाभ

    जागरण संवाददाता, बबराला (भीम नगर) : तहसील क्षेत्र में बीपीएल व अन्त्योदय के राशनकार्ड ऐसे लोग हथियाये बैठे हैं जो सम्पन्न हैं। इससे पात्र लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

    गुन्नौर तहसील के आंकड़ों के हिसाब से गुन्नौर नगर पंचायत में बीपीएल कार्डधारक 564 व अन्त्योदय कार्डधारक 409, बबराला में बीपीएल 208 व अन्त्योदय 157, गवां में बीपीएल 194 व अन्त्योदय 133 राशन कार्ड हैं। गुन्नौर ब्लाक में बीपीएल 3057 व अन्त्योदय 1928, जुनावई ब्लाक में बीपीएल 3882 व अन्त्योदय 2218, रजपुरा ब्लाक में बीपीएल 3215 व अन्त्योदय के 2019 राशनकार्ड बने हुए हैं। इनकी जांच की जाए तो इनके पात्रों का सही अनुमान लग सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीपीएल व अन्त्योदय राशन कार्ड धारक बहुत से ऐसे व्यक्तियों ने साठगांठ से हासिल कर लिए हैं जिनकी आय पात्रता से कहीं अधिक हैं। उनके बच्चे भी काफी कमा रहे हैं। उनके पास जमीन भी काफी है जबकि बहुत से जो कार्ड के सही हकदार हैं लेकिन उन्हें कार्ड नहीं बन रहा है।

    विदित हो कि इन कार्डो की एक निश्चित सीमा है जब किसी का राशन कार्ड कटता है तभी किसी दूसरे का बनता है। ऐसे लोगों की जांच होकर उनके नाम कटवाए जाएं जिससे सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को प्राप्त हो सके। अब जबकि नगर पंचायतों में नव निर्वाचित चेयरमैन बन चुके हैं तो उनका उत्तरदायित्व बनता है कि वह बीपीएल व अन्त्योदय राशन कार्ड के पात्र व्यक्ति को ही सूची में शामिल कराएं। अपात्रों के सूची से नाम कटवाएं। साठगांठ वालों के नाम सूची से अलग करें। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में कार्ड धारकों के कार्डो से सूची न बनाकर भेजी जाए बल्कि सत्यता से पात्रों की सूची तैयार कर भेजी जाए। जिससे योजना का लाभ पात्र को मिल सके अपात्र इसका लाभ न उठा सकें।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर