Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीलगाय के शिकार में इंडिका सवार दो धरे

    By Edited By:
    Updated: Thu, 10 May 2012 10:23 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    सम्भल : असमोली थानाक्षेत्र के गांव में नीलगाय का शिकार कर भागते दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया जबकि तीन भाग निकले। इनसे मिली इंडिका में नीलगाय का मांस रखा हुआ है।

    गांव कुतुबपुर सक्ता-फतेहपुर सक्ता के ग्रामीणों ने गुरुवार की शाम फायरों की आवाज सुनकर एक इंडिका की घेराबंदी कर ली। इसमें से तीन युवक बंदूक और तमंचों के बल पर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले जबकि दो को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पूछताछ में एक ने खुद को गांव का यूनुस बताया जबकि दूसरे ने इंडिका का चालक बताते हुए पड़ोसी जनपद जेपीनगर के रजबपुर थाने के गांव मछरिया का रोहित बताया। कहा कि एक हजार रुपये में इंडिका तय करके लाए थे। मैं चालक हूं मेरा कोई कसूर नहीं। उसने शिकारियों के नाम बताए। इनमें रजबपुर थानांतर्गत ही गांव कनपुरा का तौहीद, फतेहपुर का तौफीक व मोफीर शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों के मुताबिक इंडिका में खाल उतरा नीलगाय का मांस भी रखा था एसओ हरपाल सिंह ने इससे इंकार किया है। बताया कि इंडिका यूपी 80 एए 8866 को सीज कर दिया गया है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर