Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बिना अनुमति सम्मेलन की तैयारी को पुलिस ने कराया बंद

    By Edited By:
    Updated: Sun, 06 Nov 2016 02:43 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : प्रशासन की अनुमति बिना सम्मेलन की तैयारी कर रहे अखिल भारत ¨हदू महासभा क

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : प्रशासन की अनुमति बिना सम्मेलन की तैयारी कर रहे अखिल भारत ¨हदू महासभा के प्रदेश कार्यकारणी अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सम्मेलन में भाग लेने आ रहे राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष कमलेश तिवारी रामपुर मूंढापांडे मार्ग से वापस हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महासभा के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रांशु जोशी ने सम्मेलन में शामिल होने के लिए कमलेश तिवारी को बुलाया था, लिहाजा पुलिस ने सभा के लिए अनुमति नहीं दी। शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि साई सेलिब्रेशन में कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। जब प्रभारी निरीक्षक मझोला नवरत्‍‌न गौतम पहुंचे तो कुर्सियां रखी थीं और लोगों का एकत्र होना शुरू हो गया था। अनुमति पत्र मांगने पर प्रांशु ने इन्कार कर दिया। इस पर पुलिस ने उन्हें व जिलाध्यक्ष सर्वेश कुमार को हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए थाने ले आई। सम्मेलन में भाग लेने आ रहे राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष कमलेश तिवारी की धरपकड़ के लिए मूंढापांडे और दलपतपुर टोल प्लाजा पर पुलिस तैनात कर दी गई। सूचना मिलने पर वह मूंढापांडे बार्डर से वापस बरेली लौट गए। एएसपी सिविल लाइंस डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि मझोला क्षेत्र में बिना अनुमति के कार्यक्रम की तैयारी की जा रही थी। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। देर शाम उन्हें पांच-पांच लाख के निजी मुचलकों पर रिहा कर दिया गया।