Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लीजिए थ्री इन वन ट्रेनों का मजा

    By Edited By:
    Updated: Thu, 21 Jul 2016 02:41 AM (IST)

    प्रदीप चौरसिया, मुरादाबाद रेल यात्रियों को जल्द ही एक ट्रेन में तीन सुविधाएं मिलने वाली हैं। बजट

    Hero Image

    प्रदीप चौरसिया, मुरादाबाद

    रेल यात्रियों को जल्द ही एक ट्रेन में तीन सुविधाएं मिलने वाली हैं। बजट में घोषणा के बाद थ्री इन वन ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है। यह ट्रेन शताब्दी की तरह होगी। इसमें जनरल से लेकर एसी तक में यात्री सफर कर पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार प्रमुख शहरों के लिए ट्रेनें चलाने की मांग की जा रही है। ऐसे में कई मार्गो पर ट्रेनें काफी अधिक हो गई हैं। कुछ मार्ग पर ट्रेनों की संख्या काफी कम है। रेल मंत्रालय ने बजट में मांगों को पूरा करने के लिए विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की थी। इस घोषणा के अनुसार रेलवे थ्री इन वन ट्रेन चलाने की तैयारी में जुट गया है। थ्री इन वन ट्रेन में अधिक सुविधा वाला आधुनिक कोच लगाया जाएगा। ट्रेन में एसी फ‌र्स्ट से लेकर जनरल क्लास तक के कोच होंगे। जनरल बोगी में भी आरामदेह सीट लगाई जाएंगी। ऊपर की सीट पर सोने की व्यवस्था होगी। यह ट्रेन देश के तीन प्रमुख शहरों या तीन प्रदेशों की राजधानी से होकर गुजरेगी। इसको उन मार्गो पर चलाया जाएगा, जिन पर ट्रेनों की संख्या कम होगी। ट्रेन को शताब्दी के तर्ज पर चलाया जाएगा। जिससे यह ट्रेन कम समय में लंबी दूरी तय कर पाएगी। ट्रेन में 24 कोच होंगे। ट्रेन के लिए रेल फैक्ट्री में कोच तैयार किए जा रहे हैं। योजना लागू होने से मुरादाबाद रेल मंडल के चन्दौसी, अलीगढ़, सीतापुर व बालामऊ-उन्नाव रेल मार्गो पर तेज गति से चलने वाली इन ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।

    उत्तर रेलवे मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी नीरज शर्मा ने बताया कि तीन प्रमुख शहरों को जोड़ने वाली नयी ट्रेन चलाने की योजना मुख्यालय स्तर पर तैयार की जा रही है। माना जा रहा है कि चालू वित्तीय में नयी ट्रेन चलना शुरू हो जाएंगी।