दो वर्गो में जमकर फाय¨रग, चौकी इंचार्ज घायल
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : मुगलपुरा थानाक्षेत्र के लालबाग में बच्चों का मामूली विवाद दो वर्गो के ब ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : मुगलपुरा थानाक्षेत्र के लालबाग में बच्चों का मामूली विवाद दो वर्गो के बीच संघर्ष में बदल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रुक-रुक कर पथराव के बाद मामला बढ़ने पर फाय¨रग शुरू हो गयी। एक घंटे तक दोनों वर्गो के बीच हुई गोलीबारी से सांप्रदायिकसंघर्ष की अफवाह फैलने से शहर भर में सनसनी फैल गयी। डीआइजी ओकार सिंह, जिलाधिकारी जुहैर बिन सगीर, एसएसपी नितिन तिवारी प्रशासनिक व पुलिस अफसरों सहित और कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। पूरे इलाके में कर्फ्यू के हालत पैदा हो गये। भीड़ को पुलिस ने हवाई फाय¨रग कर खदेड़ा। हालात काबू में आने के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। देर रात तक दहशत का माहौल बना रहा। सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में पुलिस बल के साथ पीएसी की तैनाती की गयी।
शहर के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र लालबाग में सोमवार शाम कुछ बच्चे खेल रहे थे। जिनमें विवाद हो गया। उस समय लोगों ने समझा बुझाकर शांत करा दिया। शाम लगभग पांच बजे कुछ लोग कल्लू के घर पहुंचे। आपसी तू-तू मैं-मैं के बाद विवाद मारपीट में बदल गया। देखते-देखते दोनों तरफ से सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पड़ोस में ही बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान थी, लिहाजा हंगामा कर रहे लोगों ने दुकान के बाहर रखे ईट पत्थर उठाकर एक दूसरे पर मारने शुरू कर दिए। पथराव से क्षेत्र में अफरातफरी मच गयी। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी देने के उपरांत आक्रामक हो रही भीड़ को खदेड़ा। पथराव शुरू होने के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला। इसी बीच फाय¨रग शुरू हो गयी। एक घंटे तक देसी तमंचों से ताबड़तोड़ फाय¨रग की गई। पुलिस को हालात काबू करने के लिए फाय¨रग करनी पड़ी। उसके बाद आक्रोशित भीड़ पीछे खिसकी। फाय¨रग एवं पथराव में लालबाग पुलिस चौकी इंचार्ज और एक पुलिस का आरक्षी घायल भी हुआ, उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भिजवाया गया। फाय¨रग और पथराव के बाद दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिर गए। पुलिस अधिकारियों ने लाउड स्पीकर से लोगों को घरों में जाने के निर्देश दिए। इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया।
------------------
वर्जन
माहौल पूरी तरह से सामान्य है। इलाके में आसपास पुलिस बल लगाया है। अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
-नितिन तिवारी, एसएसपी मुरादाबाद।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।