Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब टिकट बाबू की नहीं करनी होगी चिरौरी

    By Edited By:
    Updated: Sat, 09 Aug 2014 01:07 AM (IST)

    प्रदीप चौरसिया, मुरादाबाद।

    ट्रेन में चलने वाले टीटीई के हाथ में आरक्षण चार्ट के स्थान पर टेबलेट दिखायी देगा। आरएसी व वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को बर्थ पाने के लिए टीटीई की चिरौरी भी नहीं करनी होगी। बर्थ खाली होते ही यात्रियों को एसएमएस मिल जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे मंत्रालय ने यात्रियों से जुड़ी सुविधा को पारदर्शी बनाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया है। जिससे यात्रियों को रेलवे कर्मचारियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ें। इसी क्रम में ट्रेनों में टीटीई को आरक्षण चार्ट के स्थान पर टेबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे। यह टेबलेट जीपीआरएस के माध्यम से रेलवे के मुख्य सरवर से जुड़ा होगा। टीटीई टेबलेट में पीएनआर या यात्री का नाम डाल कर सारी जानकारी एकत्रित कर लेगा। जिस सीट पर यात्री नहीं आएगा, टीटीई टेबलेट में सीट खाली होने की सूचना अंकित कर देगा। इसके बाद आरएसी या वेटिंग वाले यात्री के मोबाइल पर सीट कंफर्म होने का संदेश पहुंच जाएगा। ट्रेन चलने के बाद भी यदि कोई यात्री टिकट रद कराएगा तो बर्थ खाली होने की जानकारी टीटीई व वेटिंग वाले यात्री के पास पहुंच जाएगी। रेल बजट में टीटीई को टेबलेट देने के लिए उत्तर रेलवे को 299 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इस साल केवल 20 करोड़ रुपये ही आवंटित हुए हैं। योजना की शुरुआत करने की जिम्मेदारी क्रिस को सौंपी गई है। मार्च तक उत्तर रेलवे की प्रमुख ट्रेनों में यह सुविधा शुरू हो जाएगी। एडीआरएम हितेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि इसका लाभ मुरादाबाद मंडल में चलने वाली ट्रेनों को भी मिलेगा।