Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे स्टेशन पर पकड़े दस मासूम

    By Edited By:
    Updated: Wed, 16 Jul 2014 01:31 AM (IST)

    मुरादाबाद। मंगलवार को बाल कल्याण समिति, चाइल्ड लाइन, आरपीएफ और जीआरपी की तरफ से बाल श्रम को रोकने के लिए अभियान शुरू किया गया।

    इसके तहत दस बच्चे पकड़े गए। इसमें छह बच्चे महानगर के थे। अन्य चार बिहार, हरदोई व बदायूं के थे। दो को रामपुर बाल गृह में और दो को शाहजहांपुर में भेजा गया। इस दौरान बाल कल्याण समिति अध्यक्ष डा. विशेष गुप्ता, अनवर अली, चाइल्ड लाइन प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर श्रद्धा शर्मा, अखिलेश कुमार आरपीएफ इंचार्ज और जीआरपी से विनोद कुमार त्यागी साथ रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच साल का अंशु बेच रहा था गुटखा

    जितने भी बच्चे पकड़े गए, इनमें सबसे कम उम्र का बच्चा पांच साल का अंशु निकला। जो रेलवे स्टेशन पर गुटखा बेचता और खुद भी गुटखा खाता था। वह गुटखा बेचने के बदले प्लेटफार्म पर ही किसी व्यक्ति को रोजाना बीस रुपये भी देता है। वह लाइनपार में रहता है। उसके पिता की मौत हो चुकी है।

    बाल गृह बनाने की उठाई मांग :

    बाल कल्याण समिति, चाइल्ड लाइन, आरपीएफ व जीआरपी की तरफ से महानगर में बाल गृह बनाने की मांग की गई। उसके निर्माण तक दो कमरे अस्थायी रूप बनाने बनाने की मांग की गई है।