उपद्रव के बाद 26 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित
मुरादाबाद। कांठ में बवाल के बाद शुक्रवार को कांठ रूट पर रेल संचालन ठप कर दिया गया। 26 ट्रेनों को मोअज्जमपुर से गजरौला होते हुए मुरादाबाद से गुजारा गया। रेल अफसरों का कहना है कि ट्रैक के पुख्ता सुरक्षा इंतजामों का भरोसा मिलने तक डायवर्जन जारी रहेगा।
शुक्रवार को कांठ में बवाल के बाद उपद्रवियों ने रेलवे ट्रैक पर जाम लगा दिया। इसके बाद रेल प्रशासन को कुंभ एक्सप्रेस समेत एक मालगाड़ी को कांठ क्षेत्र से वापस ले जाना पड़ा। जिला प्रशासन से सुरक्षा का आश्वासन न मिलने पर रेलवे प्रशासन ने कांठ क्षेत्र में रेल संचालन पूरी तरह ठप कर दिया। इसके तहत निर्णय लिया गया कि सहारनपुर व हरिद्वार से आने-जाने वाली ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जाएगा, जिसमें नजीबाबाद से कांठ होते हुए मुरादाबाद आने वाली ट्रेनों का मोअज्जमपुर से मार्ग बदलकर उन्हें गजरौला होते हुए मुरादाबाद लाया गया। वहीं मुरादाबाद से सहारनपुर व हरिद्वार जाने वाली ट्रेनों को भी इसी तरह गजरौला से मोअज्जमपुर होकर गुजारा गया। मार्ग परिवर्तन के बाद 25 ट्रेनों व मालगाड़ियों का मार्ग बदल गया।
इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित
मुरादाबाद से नजीबाबाद की ओर जाने वाली ट्रेनों में 15211, 13151, 13307, 13005, 13049, 12237, 54315, 14119, 14265, 13009, 12369 व लखनऊ-सहारनपुर पैसेंजर 54251 शामिल हैं। वहीं नजीबाबाद से मुरादाबाद की ओर आने वाली ट्रेनों में 15210, 12318, 54252, 14116, 54464, 14266, 13010, 14120, 14114, 12408, 18104, 15934, 12238 व 12232 शामिल हैं।
सभी ट्रेनें दो से तीन घंटे लेट
ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाए जाने के कारण रेल संचालन अस्त-व्यस्त हो गया। इसके चलते सभी ट्रेनें दो से तीन घंटे तक लेट हो गई। इतना ही नहीं नजीबाबाद रूट प्रभावित होने से मुरादाबाद-गाजियाबाद रूट भी प्रभावित हो गया। इसके चलते इस मार्ग की ट्रेनें भी लेट हो गई।
कांठ रूट से रेल संचालन को लेकर जिला प्रशासन सुरक्षा का भरोसा नहीं दे सका है। इसके चलते ट्रेनों के मार्ग में किया गया फेरबदल जारी रहेगा। जब तक सुरक्षा का पुख्ता भरोसा नहीं दिया जाएगा ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से ही चलाया जाएगा।
-हितेंद्र मल्होत्रा, एडीआरएम
15 स्टेशनों पर नहीं चलेंगी ट्रेन
कांठ उपद्रव के चलते मुरादाबाद से मोअज्जमपुर तक 15 स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं चलेंगी। इसके चलते इन स्टेशनों से सफर करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन स्टेशनों में हरथला, अगवानपुर, मतलबपुर, कांठ, मेवा नवादा, स्योहारा, चकराजमल, धामपुर, हबीबवाला, पुरैनी, नगीना, बुंदकी, मुर्शदपुर, नजीबाबाद व फजलपुर शामिल हैं। इनमें कुछ स्टेशनों पर तो एक्सप्रेस ट्रेनों का भी ठहराव है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।