Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जनसेवा समेत तीन एक्सप्रेस ट्रेनें रुकेगी मैगलगंज

    By Edited By:
    Updated: Wed, 01 Jan 2014 01:34 AM (IST)

    मुरादाबाद। रेल प्रशासन पहली जनवरी से सीतापुर रेलवे स्टेशन के पास मैगलगंज स्टेशन पर जनसेवा व जननायक एक्सप्रेस का स्टापेज करने जा रहा है। जबकि पांच जनवरी से मौर्यध्वज एक्सप्रेस को मैगलगंज स्टेशन से मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री जितिन प्रसाद हरी झंडी दिखाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपर मंडल रेल प्रबंधक हितेंद्र मेहरोत्रा ने बताया कि दरभंगा से अमृतसर जाने वाली 15211 जननायक एक्सप्रेस मैगलगंज सुबह 11.16 बजे पहुंच कर सुबह 11.18 बजे चल देगी। इसी तरह अमृतसर से दरंभगा जाने वाली जननायक एक्सप्रेस 15212 मैगलगंज सुबह 8.15 बजे आकर 8.53 बजे चल देगी। इसके अलावा मैगलगंज से सहरसा से अमृतसर जाने वाली 15209 जनसेवा एक्सप्रेस रात 3.11 बजे आकर रात 3.13 बजे रवाना होगी। अमृतसर से सहरसा जाने वाली 15210 जन सेवा एक्सप्रेस रात 8.13 बजे आकर रात 8.15 बजे रवाना होगी। पांच जनवरी से जम्मूतवी से मुजफ्फरपुर जाने वाली 12492 मौर्यध्वज एक्सप्रेस मैगलगंज स्टेशन से सुबह 10.28 बजे आकर 10.30 बजे चली जाएगी। मुजफ्फरपुर से जम्मूतवी जाने वाली 12491 मौर्यध्वज एक्सप्रेस रात 9.17 बजे आकर रात 9.21 बजे चली जाएगी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर