Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अ‌र्द्ध कुंभ मेला को स्पेशल ट्रेन आज से

    By Edited By:
    Updated: Sun, 10 Jan 2016 02:00 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद: अ‌र्द्ध कुंभ में स्नान करने के लिए हरिद्वार आने व जाने वाले यात्रियों

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद:

    अ‌र्द्ध कुंभ में स्नान करने के लिए हरिद्वार आने व जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन रविवार से स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। इस दौरान आठ स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। हरिद्वार के पास ज्वालापुर स्टेशन पर आठ ट्रेनों का स्टापेज किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 जनवरी को अ‌र्द्ध कुंभ का पहला स्नान शुरू हो जाएगा। इसके लिए उत्तर रेलवे मुख्यालय ने मेला स्पेशल चलाने का आदेश जारी किया है। दस जनवरी से 16 फरवरी तक बरेली से हरिद्वार के बीच स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। बरेली से यह ट्रेनें दोपहर 2.55 बजे चलकर रात 10.25 बजे हरिद्वार पहुंच जाएंगी। वापसी में सुबह 4.10 बजे हरिद्वार से चलकर बरेली दोपहर 12.05 बजे पहुंच जाएंगी। रामपुर, मुरादाबाद, कांठ, स्योहारा, धामपुर, नगीना, नजीबाबाद, मौज्जमपुर, चंदक, लक्सर, ज्वालापुर पर रुकेंगी।

    बरेली से सिंगरौली के बीच चलने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस को 13 जनवरी से 19 जनवरी तक हरिद्वार तक चलाया जाएगा। यह ट्रेन बरेली से दोपहर 1.45 बजे चलकर रात 8.45 बजे हरिद्वार पहुंच जाएगी। वापसी में यह ट्रेन हरिद्वार से सुबह 4.40 बजे चलकर सुबह दस बजे बरेली पहुंच जाएगी। रामपुर, मुरादाबाद, धामपुर, नगीना, नजीबाबाद, लक्सर व ज्वालापुर रुकेंगी। इसके अलावा 12 जनवरी को देहरादून से और 13 जनवरी को हरिद्वार से लखनऊ के लिए ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन देहरादून से सुबह 5.50 बजे और हरिद्वार से सुबह 7.50 बजे चलकर लखनऊ शाम 6.10 बजे पहुंच जाएगी। वापसी में लखनऊ से रात 8.05 बजे चलकर सुबह 5.05 बजे पहुंचेगी। ज्वालापुर, लक्सर, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई रुकेगी। इसी तरह से 14 जनवरी को चंडीगढ़ से देहरादून के लिए ट्रेन चलायी जाएगी। यह ट्रेन चंडीगढ़ से दोपहर एक बजे, चलकर देहरादून रात 7.40 बजे पहुंच जाएगी, जो कि हरिद्वार, ज्वालापुर, रुड़की, सहारनपुर, जगाधरी, अंबाला रुकेगी। 10 से 15 जनवरी तक नजीबाबाद हरिद्वार के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी, जो कि नजीबाबाद से रात 7.44 बजे चलकर हरिद्वार रात दस बजे और हरिद्वार से रात 10.45 बजे चलकर रात 12.40 बजे पहुंच जाएगी।

    ज्वालापुर में होगा स्टापेज

    रेल प्रशासन ज्वालापुर स्टेशन पर आठ जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज 12 से 16 जनवरी तक करने जा रहा है। इसमें काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस, देहरादून-इलाहाबाद एक्सप्रेस, रामनगर-हरिद्वार एक्सप्रेस, इलाहाबाद-हरिद्वार एक्सप्रेस, ऋषिकेश-श्रीगंगा नगर एक्सप्रेस, ऋषिकेश-कटरा एक्सप्रेस, हरिद्वार-अजमेर एक्सप्रेस और देहरादून इंदौर एक्सप्रेस शामिल हैं।