Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक ने फंदे से लटकर दे दी जान

    By Edited By:
    Updated: Thu, 21 Jun 2012 10:35 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    हलिया /लालगंज (मीरजापुर) : परिजनों की फटकार से क्षुब्ध युवक राकेश पटेल (27) ने गुरुवार को सुबह सात बजे अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

    वह लालगंज क्षेत्र के चर्की कुर्मियान गांव निवासी रामनवल पटेल का पुत्र व पूर्व ग्राम प्रधान कन्हैया सिंह का भतीजा था। परिजनों ने बताया कि वह परिवार का काफी होनहार युवक था। उसकी एक वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी और वह टीईटी की परीक्षा भी पास कर चुका था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राकेश इधर कुछ दिनों से काफी विचलित रहता था। घर गृहस्थी के काम में वह रूचि नहीं ले रहा था। उसके पिता ने ट्रैक्टर से खेतों में गोबर की खाद फेंकवाने के लिए कहा था लेकिन पिता की यह बात उसको नागवार लगी। वह काम कराने की बजाय अपने कमरे में जाकर गार्डर के कुण्डी में फांसी का फंदा लगाकर लटक गया।

    परिजनों का ध्यान उसकी ओर जाता तब तक उसके प्राण पखेरू उड़ गए थे। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर