ईंट भट्ठे से मुक्त कराए 56 मजदूर
नारायणपुर (मीरजापुर) : श्रम विभाग की टीम ने नायब तहसीलदार राजमन के नेतृत्व में गुरुवार को जमालपु
नारायणपुर (मीरजापुर) : श्रम विभाग की टीम ने नायब तहसीलदार राजमन के नेतृत्व में गुरुवार को जमालपुर स्थित एक ईंट भट्ठे पर छापा मार कर 56 बंधुआ मजदूरों को मुक्त कराया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्रीकांत मिश्र ने बताया कि मजदूरों व भट्ठा मालिक का बयान ले लिया गया है जिसे उपजिलधिकारी चुनार को सौंप दिया जाएगा।
मौके पर पहुंचे भट्ठा संघ के नेता अली जमीर खां ने बताया कि खुले स्थान पर चल रहे व्यवसाय में कोई बंधुआ मजदूर नहीं होता। व्यवसाय को चौपट करने का प्रयास किया जा रहा है। मजदूरों को मुक्त किए जाने से भट्ठा मालिक को काफी नुकसान होगा और उनको दी गई अग्रिम धनराशि डूब जाएगी। उन्होंने बताया पूरे जनपर में ईंट उद्योग से करीब साठ हजार लोगों की रोजीरोटी चल रही है। इस अवसर पर श्रम विभाग की ओर से केपी जायसवाल, गिरजा मौर्या, विजय गिरी, विजय कुमार, श्रम सतर्कता समिति के बसंत श्रीवास्तव, पन्ना लाल, चौकी इंचार्ज नारायणपुर सदल बल मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।