Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रियों ने किया एसएस का घेराव

    By Edited By:
    Updated: Sat, 15 Nov 2014 10:45 PM (IST)

    मीरजापुर: रेल प्रशासन के तमाम दावों के बाद भी ट्रेनों के परिचालन में सुधार नहीं हो रहा है। शनिवार क

    Hero Image

    मीरजापुर: रेल प्रशासन के तमाम दावों के बाद भी ट्रेनों के परिचालन में सुधार नहीं हो रहा है। शनिवार को स्थानीय स्टेशन पर डाउन मुगलसराय-इलाहाबाद पैसेंजर ट्रेन के दो घंटे से अधिक समय तक खड़ी होने पर गुस्साए यात्रियों ने एसएस कार्यालय में जमकर बवाल किया। इस दौरान हंगामा करते हुए यात्री एसएस का घेराव कर नारेबाजी भी किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे के अधिकारियों का कहना था कि ट्रेन के चालक वीके त्रिपाठी की तबियत खराब होने की शिकायत पर ट्रेन को रोका गया था। इस पर यात्रियों ने कहा कि ऐसी बात थी तो सूचना पहले प्रसारित कर दी जाती। दो घंटे बाद वह भी यात्रियों द्वारा हंगामा खड़ा करने पर जानकारी दी जा रही है कि चालक की तबियत खराब है। इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। मामला गरमाता देख एसएस सुभाष सिंह ने जीआरपी को सूचना दी। पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। एसएस ने घटना की सूचना इलाहाबाद कंट्रोल का दिया। कंट्रोल के निर्देश पर यार्ड में खड़ी मालगाड़ी के चालक को पैसेंजर की चाबी थमाई गई। इसके पश्चात ट्रेन को दोपहर 12 बजकर चालीस मिनट पर मुगलसराय की तरफ रवाना किया गया। इस पर यात्रियों ने राहत की सांस ली।

    विलंबित रहीं ट्रेनें

    अप व डाउन में सभी ट्रेनें चार से पांच घंटे विलंबित रहीं। शनिवार को अप में जोधपुर-हावड़ा, चंबल व डाउन में पुरुषोत्तम, ब्रह्मापुत्र मेल, कालका कई घंटे विलंब से पहुंची। पानी को लेकर यात्रियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का जमघट लगा रहा। टिकट के लिए काउंटर पर भी भीड़ रही।

    तत्काल टिकट को लेकर बवाल

    स्थानीय रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर तत्काल टिकट को लेकर शनिवार को भी हंगामा हो गया। यात्रियों ने आरोप लगाया कि काउंटर पर दलाल सक्रिय रहते हैं। आरोप है कि पहले से खड़े यात्रियों को धकिया कर दलाल लाइन में लग जाते हैं।