अंत्योदय व बीपीएल कार्ड बनाने को दिए टिप्स
मझवां (मीरजापुर): नगर पंचायत कछवां सभागार में शनिवार को हुई बैठक में प्रगणकों को राशन कार्ड बनाने की जानकारी दी गई। इस दौरान चेताया गया कि नियमानुसार राशन कार्ड बनाया जाए नहीं तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सप्लाई इंसपेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि हर प्रकार के कार्डधारकों के लिए शासन ने मानक निर्धारित किए हैं। इसमें बीपीएल के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में वार्षिक आय सीमा 19884 रुपये व नगरीय क्षेत्र के लिए 25546 रुपये निर्धारित की गई है। इसके अलावा दो एकड़ से कम जमीन हो व पक्क मकान व रंगीन टीवी, फ्रिज, टेलीफोन न हो। कोई निश्चित रोजगार न हो ऐसे लोगों का बीपीएल कार्ड बनाया जाएगा।
अंत्योदय कार्ड के लिए बताया गया कि मुखिया विधवा अथवा बीमार ग्रस्त, विकलांग जिनके पास जीविकोपार्जन का कोई साधन न हो। सभी जनजातीय आदिवासी परिवार अथवा शासन द्वारा कोई सहायता न मिल रही हो, उसका बनवाया जाएगा। इन कार्डो के बन जाने के बाद शेष बचे लोगों के एपीएल राशन कार्ड बनाए जाएंगे।
प्रभारी एसडीएम आरएस मौर्या ने कहा कि पहले की बीपीएल सूची में अपात्रों का नाम काटकर पात्रों को बनाया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सबीला बेगम, प्रधान दूधनाथ गौतम व प्रगणक आदि कर्मचारी उपस्थित थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।