Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ में लगे 'एसएसपी हटाओ, मेरठ बचाओ' के पोस्टर

    By Amal ChowdhuryEdited By:
    Updated: Mon, 16 Oct 2017 01:01 PM (IST)

    वकीलों ने लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अफसरों पर मुकदमा दर्ज कराकर सीबीआइ से तफ्तीश कराने और एसएसपी एवं एसपी सिटी के निलंबन की मांग की है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    मेरठ में लगे 'एसएसपी हटाओ, मेरठ बचाओ' के पोस्टर

    मेरठ (जागरण संवाददाता)। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी का विरोध कर रहे वकीलों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर वकीलों में गुस्सा है। पूरे प्रकरण पर रणनीति बनाने के लिए सोमवार को कचहरी में मेरठ बार व जिला बार एसोसिएशनों की आमसभा बुलाई गई है। इसके अलावा वकीलों ने पूरे शहर में 'एसएसपी हटाओ, मेरठ बचाओ' के पोस्टर भी लगा दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वकीलों ने लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अफसरों पर मुकदमा दर्ज कराकर सीबीआइ से तफ्तीश कराने और एसएसपी एवं एसपी सिटी के निलंबन की मांग की है। घायल वकीलों का सोमवार को मेडिकल कराया गया। सोमवार को वकीलों ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का एलान किया है।

    यह भी पढ़ें: यूपी में मुफ्त कीमोथेरेपी के लिए केंद्र सरकार की हरी झंडी

    आल इंडिया लॉयर्स यूनियन ने की निंदा: ऑल इंडिया लायर्स यूनियन, उत्तर प्रदेश इकाई ने पुलिस के लाठीचार्ज की निंदा की है। यूनियन के महामंत्री ब्रजवीर सिंह एडवोकेट ने कहा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उच्च न्यायालय इलाहाबाद की खंडपीठ की स्थापना के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज किया जाना बेहद निंदनीय है। इस मामले में प्रशासन न्यायिक जांच कराते हुए दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाइ करें। उन्होंने लाठीचार्ज में चोटिल हुए वकीलों को आर्थिक मदद दिए जाने की भी मांग की है।

    यह भी पढ़ें: ट्रक की टक्कर से कार सवार एक की मौत, 5 घायल