मंडल में 53 राजकीय शिक्षकों की जल्द होगी नियुक्ति
...और पढ़ें

मेरठ : प्रदेश में राजकीय इंटर कालेजों में प्रशिक्षित स्नातक (एलटी ग्रेड) शिक्षकों की नियुक्ति के लिए मंडलवार को विज्ञापन निकाले जा रहे हैं। इसी क्रम में मेरठ मंडल के राजकीय कालेजों में शिक्षकों की भर्ती के लिए एक-दो दिन में विज्ञापन निकलने जा रहा है। मंडल में राजकीय कालेजों में खाली पड़े 53 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किए जाएंगे। नियुक्ति की प्रक्रिया दसवीं से परास्नातक की मेरिट के आधार पर की जाएगी। उधर, राजकीय गर्ल्स इंटर कालेज में खाली पड़े एलटी ग्रेड की शिक्षिकाओं की नियुक्ति के लिए जल्द ही काउंसिलिंग शुरू होने जा रही है। पूर्व में शिक्षिकाओं की नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र मंगाए जा चुके हैं, उसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और कुछ अन्य आरक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवारों की काउंसिलिंग होनी है। काउंसिलिंग से महिला उम्मीदवारों की करीब 23 सीट भरी जानी है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।