Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व सैनिक के घर से तेंदुआ व भालू की खाल बरामद

    By Edited By:
    Updated: Sun, 26 Aug 2012 02:07 AM (IST)

    कंकरखेड़ा : सैनिक विहार में सेना के सेवानिवृत सूबेदार के घर से तेंदुआ व भालू की करीब बीस लाख रुपये कीमत की दो खाल बरामद की गई हैं। यह बरामदगी पीपल्स फॉर एनीमल संस्था की निशानदेही पर हुई।

    शनिवार को पीपल्स फॉर एनीमल संस्था ने एसएसपी को कासमपुर स्थित सैनिक विहार में दुर्लभ प्रजाति के तेंदुए और भालू के खाल होने की जानकारी दी। एसएसपी के निर्देश पर संस्था के अधिकारी और एसओजी की विशेष टीम गठित ने कासमपुर के सेवानिवृत सूबेदार नैपाल सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह के घर पर छापा मारा। घर से तेंदुए और भालू की खाल बरामद की। देर शाम तक पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी में थी। वहीं, आरोपी नैपाल सिंह ने बताया कि वह सेना के इंटेजीजेंस कोर में सूबेदार था। सन् 1993 में अरूणाचल प्रदेश में तैनाती के समय वहां के आदिवासी लोगों ने यह खाल उसे उपहार के तौर पर दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दामाद पर आरोप : आरोपी नैपाल सिंह ने बताया कि उसकी बेटी का अपने अपने पति साहिबाबाद के शालीमार गार्डन निवासी सुशील कुमार से दहेज मांगने का लेकर विवाद चल रहा है। जिसके चलते दामाद ने तीन माह से बेटी व नाती को उसके घर पर छोड़ रखा है। नैपाल ने आरोप लगाया कि दामाद ने संस्था में झूठी शिकायत की।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner