Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गूगल की नयी सुविधा 'सर्च बाई इमेज' अब फोटो से मिलेगी जानकारी

    By Edited By:
    Updated: Wed, 27 Jun 2012 09:38 PM (IST)

    राकेश जुयाल,मेरठ :

    अब इंटरनेट पर मनमुताबिक फोटो से जानकारी खोजना और आसान होगा। गूगल के जरिये अब न केवल एक-दूसरे से समानता रखने वाली फोटो खोजी जा सकेंगी बल्कि इनके बारे में अतिरिक्त व विस्तारित जानकारी भी आसानी से मिल सकेगी। गूगल की ओर से नई सुविधा जारी कर दी गयी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल की नयी सुविधा 'सर्च बाई इमेज' है, गूगल इमेज सर्च पर दायीं ओर कोने में कैमरे जैसा आइकन दिखाई देता है। इस पर क्लिक करने के बाद फोटो अपलोड व यूआरएल का ऑप्शन होता है। कैमरे आइकन पर क्लिक करने के बाद फोटो अपलोड कर उस फोटो के बारे में अतिरिक्त जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकती है।

    गूगल की नयी सुविधा सर्च बाई इमेज के अनुसार अब आप किसी इमेज का यूआरएल कॉपी करके उसके सिमिलर अनेक इमेज ढूंढ सकेंगे तथा बेस्ट गेस द्वारा उस इमेज के बारे में एक्स्ट्रा जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इस सुविधा के जरिये एक-दूसरे से समानता रखने वाली फोटो खोजना न केवल आसान होगा बल्कि इनके बारे में जानकारी लेना भी पल भर में संभव हो जाएगा। टैक्नोलॉजी एक्सपर्ट के मुताबिक आज के तकनीक वाले युग में इसे गूगल की नयी सौगात के रूप में देखा जा रहा है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर