Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्देपुर में अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने पर तनाव

    By Edited By:
    Updated: Fri, 30 Jan 2015 02:00 AM (IST)

    गंगानगर (मेरठ) : उल्देपुर में एक बार फिर असामाजिक तत्वों ने गांव की अमन शांति को पलीता लगाने की कोश

    गंगानगर (मेरठ) : उल्देपुर में एक बार फिर असामाजिक तत्वों ने गांव की अमन शांति को पलीता लगाने की कोशिश की है। शरारती तत्वों ने बुधवार रात में अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया। सुबह जानकारी पर सैकड़ों ग्रामीणों मौके पर जमा होकर हंगामा करने लगे। सीओ सदर देहात ने फोर्स के साथ पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत किया। इस प्रतिमा को खंडित करने की यह चौथी घटना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंचौली थाने कीगंगानगर चौकी अंतर्गत उल्देपुर गांव में मोदीपुरम रोड चौराहे पर डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगी है। ग्रामीणों के मुताबिक, बुधवार रात किसी ने पत्थर मारकर प्रतिमा का चश्मा व नाक तोड़ दी। गुरुवार सुबह जानकारी पर बड़ी संख्या में दलित समाज के लोग मौके पर एकत्र हो गए और हंगामा करने लगे। सीओ सदर देहात और अंडर ट्रेनिंग सीओ भावनपुर व इंचौली थाने की फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। गुस्साए ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के एक बिरादरी के लोगों ने किसी के उकसावे में आकर प्रतिमा को खंडित किया है। इस दौरान ग्राम प्रधान शीतल चौहान व दलित समाज के लोगों के बीच काफी देर तक नोकझोंक भी हुई। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन देने पर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। इंस्पेक्टर इंचौली योगेंद्र सिंह मलिक ने बताया कि सुरेंद्र सिंह की तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    वोट के लाभ के लिए साजिश

    ग्रामीणों ने बताया कि साल के अंत में प्रधान पद के लिए चुनाव होने हैं। इसके चलते कुछ शरारती तत्व साजिश के तहत गांव का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। वोटों का ध्रुवीकरण करने के लिए ही इस घटना को अंजाम दिया गया है।