Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान दुर्घटना बीमा योजना की धनराशि बढ़ाएगी सरकार : शाहिद

    By Edited By:
    Updated: Sat, 05 Jul 2014 09:14 PM (IST)

    मेरठ : प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री शाहिद मंजूर ने कहा कि किसान दुर्घटना बीमा योजना की धनराशि बढ़ाई जाएगी। उन्होंने योजना के अन्तर्गत शनिवार को जिले के 42 किसानों को चेक वितरित किए।

    कलक्ट्रेट परिसर स्थित बचत भवन में आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रम एवं सेवायोजन मंत्री शाहिद मंजूर ने कहा कि वर्ष-2003 में योजना के तहत लाभार्थियों को एक लाख रुपये प्रदान किए जाते थे, लेकिन राज्य सरकार ने किसानों के प्रति वचनबद्धता को निभाते हुए यह धनराशि पांच लाख रुपये की है। मंजूर ने कहा कि प्रदेश सरकार का यह भी प्रयास है कि योजना की धनराशि और बढ़ाई जाए, ताकि मृत्यु होने पर किसान का परिवार इस सहयोग राशि से भरण-पोषण कर सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही कहा कि एक किसान के परिवार में चार बेटे हैं, लेकिन उनके नाम जमीन नहीं है। ऐसे किसानों के बेटों को भी दुर्घटना होने पर लाभ की परिधि में लाने का प्रयास हो रहा है। उन्होंने चार लाभर्थियों को सीएम राहत कोष से भी आठ लाख रुपये की धनराशि प्रदान की।

    कार्यक्रम में डीएम पंकज यादव ने बताया कि मेरठ तहसील को 66 लाख, मवाना को 54 और सरधना तहसील के लाभार्थियों को 63 लाख की धनराशि के चेक वितरित किए गए। इस मौके पर सीडीओ नवनीत सिंह चहल, एडीएम प्रशासन दीपचंद व एसडीएम सरधना शिव कुमार आदि मौजूद रहे।