पाकिस्तान के मैच जीतने पर दो समुदायों में मारपीट, तनाव
मेरठ : भारत-पाकिस्तान मैच में देर रात पाकिस्तान के जीत हासिल करने पर हंडिया मोहल्ले में दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। मारपीट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत करा दिया। देर रात तक किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी थी। तनाव के मद्देनजर पुलिस लगा दी गई है।
पाकिस्तान के मैच जीतने के बाद हंडिया मोहल्ले में सोनू और सनी दोनों भाई अपने साथियों के साथ पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। मोहल्ले दिनेश ने साथियों के साथ मिलकर विरोध जताते हुए सोनू को थप्पड़ जड़ दिए। इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और लोग आमने-सामने आ गए। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करा दिया। एसपी सिटी ओमप्रकाश ने बताया कि, मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण पुलिस लगा दी गई है।
फर्जी लूट का आरोप लगाया
मेरठ : लालकुर्ती थाने में पहुंचकर राजीव बंसल ने सर्राफ जीतेंद्र वर्मा पर 1600 रुपये लूट का आरोप लगा दिया। व्यापारी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे तो पुलिस पूछताछ में सच्चाई सामने आ गई। एसओ विजय कुमार ने बताया कि प्लाट की खरीद-फरोख्त को लेकर विवाद में लूट का फर्जी नाटक किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।