Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भूनीगांव में समाधिस्थल खंडित, तनाव

    By Edited By:
    Updated: Thu, 19 Sep 2013 02:32 AM (IST)

    सरूरपुर : भूनी गांव के जंगल में असमाजिक तत्वों द्वारा ईट भट्ठे के निकट समाधिस्थल और हवन कुंड खंडित कर दिया गया। इस घटना की सूचना धार्मिक स्थल से प्रचारित करने से बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। पुलिस के न पहुंचने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया। बाद में गांव प्रधान व गणमान्य लोगों के समझाने पर आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूनी गांव के बाहरी छोर पर ईट भट्ठे के निकट वर्षो पुरानी बाबा की समाधि है। इसके पास में हवन कुंड बना है। बुधवार रात शरारती तत्वों ने हवन कुंड के साथ बाबा की समाधि और मंदिर के ऊपर लगे कलश को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया। समाधि में लगे त्रिशूल को भी निकाल कर फेंक दिया। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों में रोष फैल गया। धार्मिक स्थल के लाउडस्पीकर से यह सूचना ग्रामीणों को दी गई। जिस पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने कंट्रोल रूम और उच्च पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को घटना की सूचना दी, लेकिन कोई नहीं पहुंचा। इस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधानपति ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाबुझा कर शांत किया। ग्रामीणों का आरोप था कि गांव के फिजा बिगाड़ने के लिए दूसरे समुदाय के युवकों ने बाबा की समाधि को खंडित किया है। बाद में ग्राम प्रधान व गणमान्य लोगों द्वारा खंडित स्थल की मरम्मत कराने के आश्वासन पर ही लोग शांत हुए। वहीं, एसडीएम सरधना विशाल सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर एसएचओ सरूरपुर के साथ सीओ व एसपी देहात को इसकी जानकारी देकर मामला दिखवाने के लिए कहा था। इंस्पेक्टर बीएस सेंगर ने बताया कि मौके पर दो सिपाही भेजे थे, मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर