Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    161 लोगों में से सिर्फ नौ को एच1एन1 वायरस

    By Edited By:
    Updated: Tue, 12 Mar 2013 01:50 AM (IST)

    मेरठ : स्वाइन फ्लू वायरस संक्रमण से ज्यादा भय का विषय बना रहा। निजी पैथलॉजियों में जांच की लंबी कतार रही, किंतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपल एनसीडीसी भेजने की कवायद के बाद स्थितियां बदलती नजर आई। स्वास्थ्य विभाग के होमवर्क का संज्ञान लें तो पता चलता है कि कुल 161 लोगों में प्राथमिक लक्षणों की जांच की गई। 38 का सैंपल दिल्ली स्थित एनसीडीसी भेजा गया, जिसमें से महज 9 में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वाइन फ्लू से नहीं हुई शिरडी गए युवक की मौत

    मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अमीर सिंह ने बताया कि शनिवार को महाराष्ट्र के अहमदनगर में मेरठ के हरिश्चन्द्र की मौत हो गई थी, जिसमें स्वाइन फ्लू सिद्ध नहीं हुआ है। बताया कि सर्टिफिकेट में सांस की तकलीफ के कारण कार्डियक अटैक को मौत का कारण बताया गया है। उन्होंने दावा कि अधिकांश मौतों में स्वाइन फ्लू सिद्ध नहीं हुआ, किंतु भय का माहौल बढ़ता गया।

    निगेटिव रही इनकी रिपोर्ट

    स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वाइन फ्लू की जांच के लिए एनसीडीसी के पास कुल 38 सैंपल भेजे गए थे। गत एक सप्ताह के दौरान भेजे गए सैंपलों में कई संदिग्ध मामलों में एच1एन1 वायरस का संक्रमण नहीं मिला। मुकेश सक्सेना, आयुष मिश्रा, भीम सिंह, रितु दीवान, अनुज गोयल, कैलाशो देवी, संगीता तोमर, रेखा और मंजीत कौर की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सोमवार को लाल पैथोलोजी में आई जांच रिपोर्ट ने भी लोगों को बड़ी राहत पहुंचाई। जिला मलेरिया अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि सोमदत्त विहार निवासी रामेश्वरी देवी, अमीचंद, कैलाशो देवी एवं पूनम जौहरी की जांच रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू वायरस नहीं मिला। सांस एंव छाती रोग विशेषज्ञ डा. वीएन त्यागी कहते हैं कि गर्म मौसम शुरू होने से हालात काफी नियंत्रण में है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर