Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    स्वाइन फ्लू से तीन की मौत

    By Edited By:
    Updated: Tue, 12 Mar 2013 01:48 AM (IST)

    मेरठ : स्वाइन फ्लू संक्रमण ने सोमवार को फिर कहर बरपाया। मेरठ के तीन संदिग्ध मरीजों ने विभिन्न अस्पतालों में दम तोड़ दिया। इसके साथ ही जिले में संदिग्ध रोगियों के मरने की संख्या 20 तक पहुंच गई।

    शास्त्रीनगर डी ब्लाक निवासी नरेश पुत्र जादूराम लखनऊ में नौकरी करता था। वह माता-पिता के पास मेरठ आया हुआ था। दो मार्च को 34 वर्षीय नरेश को बुखार हुआ। उसका इलाज गढ़ रोड, जागृति विहार स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा था। चार पांच दिन इलाज के बाद कोई सुधार न होने पर उसे दो दिन पहले दिल्ली रेफर कर दिया। नरेश को सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, किंतु तबीयत बिगड़ती गई। दो दिन पहले नरेश को वहां से सर गंगा राम हास्पिटल में शिफ्ट किया गया, जहां पर सोमवार सुबह 10 बजे उसकी मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने देर रात मृतक के घर पहुंचकर रिपोर्ट जुटाई। विभाग ने कहा है कि जांच रिपोर्ट के बाद ही एच1एन1 की पुष्टि की जा सकेगी। उधर, मोदीनगर निवासी चित्रा लोकप्रिय अस्पताल में भर्ती थी। एक दिन पहले उसे दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजन सुशील ने बताया कि चार मार्च को चित्रा की रिपोर्ट रेनबैक्सी लैब में पाजिटिव आई थी, किंतु अस्पताल वालों ने उन्हें रेफर नहीं किया। आठ मार्च को चित्रा के शरीर में सूजन भी आ गई। 10 मार्च को उसे परिजन दिल्ली लेकर पहुंचे, किंतु तब तक तबीयत काफी खराब हो चुकी थी। परिजनों ने बताया कि सूचना देने के बावजूद जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चित्रा का सैंपल नहीं लिया। गौरतलब कि चित्रा ने एक मार्च को मोदीनगर स्थित नवजीवन अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया था, जिसके बाद दोनों को न्यूमोनिया हो गई थी। बच्चा अब ठीक हो चुका है। गगोल गांव के 30 वर्षीय बिरजू पुत्र रामबीच की मौत अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली में हो गई। बताया जाता है कि गत एक सप्ताह से उन्हें जुकाम बुखार एवं बदन दर्द था। स्थानीय डाक्टरों से इलाज कराया गया, किंतु स्थिति बिगड़ती गई। बाद में उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया जहां मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर