Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    तीन नए मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि

    By Edited By:
    Updated: Mon, 11 Mar 2013 02:01 AM (IST)

    मेरठ : वातावरण में बढ़ती गर्मी के बीच अब स्वाइन फ्लू का वायरस कमजोर पड़ने लगा है। नए मरीज तो मिल रहे हैं, किंतु ज्यादातर रिकवर होने की दशा में हैं। रविवार को निजी पैथालॉजियों की रिपोर्ट के मुताबिक दो नए मरीजों में एच1एन1 वायरस की पुष्टि हुई है, जबकि शनिवार को मेरठ किडनी हास्पिटल में भर्ती कराई गई सोमदत्त विहार निवासी रामेश्वरी देवी की जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाग्यश्री अस्पताल में भर्ती 60 वर्षीय देवेन्द्र गोयल में निजी लैब की जांच रिपोर्ट ने स्वाइन फ्लू की पुष्टि की है। सांस एवं छाती रोग विशेषज्ञ डा. वीएन त्यागी ने बताया कि उनकी हालत में सुधार है। दूसरी ओर जसवंत राय अस्पताल में शहीद तरुण नैय्यर के भाई 37 वर्षीय विवेक नैय्यर को दाखिल कराया गया, जिनकी निजी जांच में पुष्टि हुई है। डाक्टरों ने बताया कि उनके फेफड़ों में फंगल संक्रमण हुआ है, जिन्हें रविवार दिल्ली रेफर कर दिया गया। हालांकि डाक्टरों ने बताया कि विवेक की स्थिति में सुधार है, किंतु विशेष एहतियात के तहत उन्हें दिल्ली भेजा जा रहा है। दोनों मरीजों को वेंटीलेटर पर रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि सरकारी संस्था एनसीडीसी की रिपोर्ट आने के बाद ही विभाग एच1एन1 वायरस की पुष्टि करेगा। जिला मलेरिया अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि शनिवार को सोमदत्त विहार निवासी रामेश्वरी देवी का सैंपल दिल्ली भेजा गया है, ऐसे में जांच रिपोर्ट आने तक पॉजिटिव नहीं माना जा सकता। उन्होंने कहा कि सिद्धिविनायक अस्पताल में भर्ती हापुड़ निवासी विनोद कुमार की निजी लैब की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने उनका सैंपल दिल्ली भेजा है। विभाग सरकारी जांच रिपोर्ट ही मानेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अमीर सिंह का कहना है कि गर्मी बढ़ने के साथ वायरस कमजोर पड़ा है। ज्यादातर मरीज ठीक हो रहे हैं। सरकारी विभाग के पास पर्याप्त चिकित्सा उपलब्ध है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर