स्वाइन फ्लू के संदिग्ध रोगी की मौत
मेरठ : करीब डेढ़ माह तक कहर ढाने के बाद अब बुखार एवं न्यूमोनिया की मौत के वजह स्वाइन फ्लू ही माना जा रहा है। जिले में ऐसे रोगों से मरीजों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है।
शनिवार को लोहियानगर में 27 साल की तुलसी की बुखार से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि कई दिनों से जुकाम और बुखार होने के कारण उसका स्थानीय स्तर पर इलाज करवाया जा रहा था। फायदा नहीं होने पर शनिवार सुबह मेडिकल कालेज में दाखिल कराया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। मेडिकल कालेज ने मृतका की स्वाइन फ्लू से मौत की बात से इंकार किया है, जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके परिजनों को एहतियात के तौर पर टेमी फ्लू की खुराक दी। सीएमओ डा. अमीर सिंह ने सैंपल की जांच के बाद ही कारण स्पष्ट होने की बात कही है।
उधर, सोमदत्त विहार निवासी रामेश्वरी देवी को मेरठ किडनी हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। लाल पैथोलॉजी की जांच में उसमें एच1एन1 पॉजिटिव पाया गया है। जिला अस्पताल में भर्ती 40 वर्षीय प्रवीण गुप्ता को शनिवार को मेडिकल कालेज भेज दिया गया। फिजीशियन आरके गुप्ता ने बताया कि प्रवीण की तबीयत खतरे से बाहर है। यहां पर छाती रोग विशेषज्ञ न होने से उसे मेडिकल कालेज भेजा गया है। प्रवीण को दमा का मरीज बताया जा रहा है। अभी सीएनडीसी से उसकी भी रिपोर्ट नहीं आई है। उधर लोकप्रिय अस्पताल में भर्ती चित्रा की हालत गंभीर बनी हुई है। डा. पंकज शर्मा ने बताया कि इम्यूनिटी कम होने से मरीजों की हालत ज्यादा गंभीर हो जाती है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।