Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    स्वाइन फ्लू के 11 नए मामले

    By Edited By:
    Updated: Sun, 03 Mar 2013 01:52 AM (IST)

    मेरठ: स्वाइन फ्लू का खौफ दिनोंदिन बढ़ रहा है। सैनिक अस्पताल में स्वाइन फ्लू के 11 नए मामले सामने आए हैं। इनमें अकेले सात गंगानगर क्षेत्र के है जिनमें चार बच्चे व तीन वयस्क हैं।

    सूत्रों के अनुसार इनमें सात गंगानगर के निवासी हैं, इसलिए सेना की ओर से इस मामले की सूचना चिकित्सा विभाग को सौंप दी गई है, ताकि क्षेत्र में वे इस बाबत जागरूकता अभियान और रोकथाम के बाबत उचित कदम उठा सकें। इन सात के अलावा अन्य चार मामले अलग-अलग क्षेत्रों के हैं। सभी 11 लोग लोग सैन्य अस्पताल में भर्ती हैं। सैन्य अधिकारियों का कहना है कि स्वाइन फ्लू जैसी घातक बीमारी से लड़ने को वे हर तरह से तैयार हैं और मरीजों को इलाज कर स्वस्थ भी किया जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि पूर्व में तीन सैनिकों में स्वाइन फ्लू का पॉजीटिव केस पाया गया था। इनमें एक पवन कुमार की मृत्यु हो गई थी। दूसरे को दिल्ली रेफर किया गया था और तीसरा स्वस्थ होकर लौटा था। पवन के स्वाइन फ्लू का केस पॉजीटिव पाए जाने के बाद उनके परिजनों की भी जांच की गई थी और वे सभी पॉजीटिव पाए गए थे। हालांकि जांच और ऑब्जर्वेशन के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी।

    हेडिंग..15 मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में 'भगदड़'

    -परिजनों की खबर लेने पहुंचा 'अपंग' स्वास्थ्य विभाग

    स्वाइन फ्लू संक्रमण की दहशत में जिंदगी जीने वाले परिजनों की सुध लेने को स्वास्थ्य विभाग की तंद्रा शनिवार को टूट गई। स्वाइन फ्लू से होने वाली मौतों के बाद भी एच1एन1 संक्रमण को नकारने वाला स्वास्थ्य विभाग शुक्रवार को जिले में चार मौतों के बाद सक्रिय हो गया। टीम ने मेडिकल कालेज पहुंचकर पूनम जौहरी की रिपोर्ट हासिल की। साथ ही सभी मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें दवाएं दीं।

    जिला मलेरिया अधिकारी राजेश शर्मा ने कहा है कि स्वाइन फ्लू की वजह से कोई मौत नहीं हुई है। उन्होंने शनिवार को लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज के स्वाइन फ्लू वार्ड का दौरा कर पूनम जौहरी की मृत्यु की रिपोर्ट ली। दूसरी टीम दिल्ली में उपचार के दौरान मौत का शिकार हुए मवाना निवासी संजय के घर पहुंची। टीम ने इटौरा गांव का भी दौरा किया। यहां की बबीता की राम मनोहर लोहिया में मौत हुई थी। परिजनों के स्वास्थ्य की जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोपहर बाद परीक्षितगढ़ भी पहुंची यहां की दीपा ने सफदरगंज अस्पताल में दम तोड़ दिया था। सीएमओ डा. अमीर सिंह ने कहा कि सभी मृतकों की रिपोर्ट मंगाई जा रही है, जिसको देखने के बाद ही स्वाइन फ्लू का केस बताया जाएगा। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर परिजनों को टैमी फ्लू दवाएं उपलब्ध करा दी गई हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर