Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजेता उम्मीदवार नहीं निकाल सकेंगे जुलूस

    By Edited By:
    Updated: Thu, 05 Jul 2012 09:15 PM (IST)

    मऊ : कोई भी व्यक्ति या कार्मिक मतगणना में मोबाइल लेकर नहीं जाएगा। शांति व्यवस्था के लिए पर्याप्त फोर्स की तैनाती की जाएगी। विजयी होने के बाद कोई भी व्यक्ति जुलूस निकालने व पटाखे फोड़ने का कार्य नहीं करेगा। मतगणना के दौरान अध्यक्ष व सभासद के प्रत्याशी एक जगह रहेंगे उन्हें इधर-उधर घूमने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उक्त बातें उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीपी सिंह ने कही। वे गुरूवार को कलेक्ट्रेट में विभिन्न दलों व माइक्रो आब्जर्वर की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि मतगणना की पल-पल की खबर देने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। मतगणना कार्य को देखने के लिए जनपदीय अधिकारियों को माइक्रो आब्जर्वर के रूप में तैनात किया गया है जो सभी कार्यो की पल-पल की खबर रखेंगे। शांति व्यवस्था के लिए एसडीएम को तैनात किया गया है। इस दौरान प्रेक्षक नवतेज सिंह ने कहा कि कोई भी कठिनाई आती है तो वे जिला निर्वाचन अधिकारी को सूचित करें। विशेष परिस्थिति में प्रेक्षक के मोबाइल 8115104333 पर सूचना दर्ज करा सकते हैं। मतगणना कार्य को पारदर्शिता के साथ करें ताकि कोई विवाद न उत्पन्न हो। इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट अंजनी सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मन्नान अख्तर, पीडी आरबी पाल, एसडीएम रमाशंकर गुप्त समेत विभिन्न दलों के पदाधिकारी व अधिकारी मौजूद रहे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर