Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नि:शुल्क पुस्तकों का वितरण प्रारंभ

    By Edited By:
    Updated: Wed, 04 Jul 2012 07:57 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    घोसी (मऊ) : शासन के निर्देश पर शिक्षा विभाग इस बार विद्यालय खुलते ही कक्षा एक से आठवीं तक नि:शुल्क पुस्तकों की आवक एवं वितरण को अंजाम दे रहा है। स्थानीय बीआरसी भवन पर बुधवार को किताबों की दूसरी खेप आने के साथ ही कक्षा एक से लेकर पांचवीं तक की सभी पुस्तकें उपलब्ध हो गयी हैं। कक्षा छह से आठवीं तक की 12 में से तीन पुस्तकें अभी प्राप्त नहीं हुई हैं। खंड शिक्षा अधिकारी बीरबल राम ने शीघ्र ही उपलब्धता की संभावना जताया है। वितरण कर रहे एबीआरसी दिनेश कुमार एवं रामकेर यादव ने अब तक न्याय पंचायत मझवारा, कल्यानपुर एवं नदवल के सभी विद्यालयों हेतु पुस्तक वितरित कर दिये जाने का दावा किया है। अन्य केंद्रों को भी इसी सप्ताह समस्त पुस्तकें छात्र संख्या के अनुसार निर्गत कर दी जायेंगी। बहरहाल प्रथम बार जनपद में जुलाई के प्रथम सप्ताह में ही पुस्तकों का वितरण एक रिकार्ड है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर