Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    श्रमदान से गरीब को आवास का तोहफा

    By Edited By:
    Updated: Wed, 30 Dec 2015 08:35 PM (IST)

    मधुबन (मऊ) : इसे कहते हैं सार्थक सोच व सही प्रयास। राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर की यथार्थ महत्ता को शह

    मधुबन (मऊ) : इसे कहते हैं सार्थक सोच व सही प्रयास। राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर की यथार्थ महत्ता को शहीद अक्षयबर मल्ल महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने ही ठीक से चरितार्थ किया। क्षेत्र की साफ-सफाई के साथ ही क्षेत्र उन्होंने भरथिया गांव में एक निर्धन व्यक्ति को नववर्ष में आवास का तोहफा देते हुए बुधवार को उसकी आधारशिला रखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्र में तमाम कल्याणकारी योजनाओं के संचालन के बावजूद भरथिया निवासी विधवा संतोषी आश्रयहीन थी। पांच वर्ष पूर्व पति की मौत से टूट चुकी संतोषी के लिए सरकारी योजनाएं बेमानी सी लगने लगीं। इसकी जानकारी पाकर शहीद अक्षयवर मल्ल महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने अपने सात दिवसीय एनएसएस कार्यक्रम के तहत बुधवार को उसके अशियाने के लिए आधारशिला रखी।

    छात्राएं स्वयं श्रमदान करते हुए मजदूरों की जगह स्वयं भवन निर्माण अपना हाथ बंटा रही हैं। इतना ही नहीं आशियाना निर्माण की लागत भी स्वयं वहन करने का उन्होंने दृढसंकल्प जताया है। उनके इस कार्य की चहुंओर सराहना हो रही है। इस मौके पर प्रबंधक धीरेंद्र मल्ल, प्राचार्या सुनीता ¨सह, सहित कार्यक्रम अधिकारी भी इस पुनीत कार्य के सहभागी बने थे।