बवाल की जांच शुरू, गिरफ्तारी को छापेमारी
मऊ : सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बढ़ुवागोदाम बाजार में हाइवे जाम के दौरान समर्थकों के साथ तोड़फोड़ करने
मऊ : सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बढ़ुवागोदाम बाजार में हाइवे जाम के दौरान समर्थकों के साथ तोड़फोड़ करने व ईंट पत्थर मारकर पुलिस कर्मियों को घायल करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को नामजद करते हुए सवा सौ अज्ञात लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही फरार चल रहे सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए गठित तीन टीमें विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही हैं।
जिला पंचायत के लिए भरा गया नामजदगी का पर्चा जांच में खारिज किए जाने के बाद गुरुवार की रात आवेदक श्रीकांत यादव व धनंजय ¨सह अपने समर्थकों के साथ नेशनल हाइवे जाम कर दिए। इसी दौरान गाड़ियों के शीशे भी तोड़े जाने लगे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उन्हें रोका तो वे उनके सर्विस राइफल भी छीन लिए। सरायलखंसी थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय व सारहू चौकी प्रभारी नवल किशोर ¨सह अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों द्वारा छीनी गई राइफल को कड़ी मशक्कत के बाद बरामद किया।
बवाल कर रहे लोग पुलिस से उलझ गए तो पुलिस ने लाठी भांजनी शुरू की तो जामकर्ताओं ने भी ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया। इससे एसओ, सारहू चौकी प्रभारी और आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल हो गए। उक्त संबध में पुलिस ने कप्तान के आदेश पर तीन लोगों को नामजद करते हुए सवा सौ अज्ञात पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी सुशील कुमार के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। टीमें आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर रही हैं।
समर्थकों व पुलिस के बीच घंटे भर से ज्यादा चला संघर्ष
हाइवे जाम के दौरान प्रत्याशी सहित समर्थकों और पुलिस के बीच गुरुवार की रात को लगभग साढ़े नौ बजे बवाल शुरू हुआ तो वह एक घंटा बाद ही रुक पाया। इस दौरान जामकर्ताओं के साथ ही एसओ के अलावा सात पुलिस कर्मी घायल हो गए। पुलिस के लोगों को घायल देख प्रत्याशी समर्थकों के साथ मौके से फरार हो गए।
डीएम के फोन के डेढ़ घंटा बाद पहुंचे सीएमओ
बढ़ुवागोदाम में घायल सभी पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इन्हें देखने के लिए डीएम वैभव कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक एसपी उपाध्याय के साथ ही जिले के आलाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद डीएम ने सीएमओ को फोन कर जिला अस्पताल आने को कहा। डीएम के आदेश के बाद भी सीएमओ डेढ़ घंटा बाद जिला अस्पताल पहुंचे।
होगी कड़ी कार्रवाई : एसपी
जख्मी मातहतों को देखने जिला अस्पताल पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पत्थर मारकर पुलिस कर्मियों को घायल करने में आरोपी बनाए गए सभी लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन पर अन्य धाराओं में भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
पुलिसकर्मियों को डांटते रहे डीएम
घायल पुलिसवालों को जिला अस्पताल में देखने के दौरान वहां उपस्थित पुलिस कर्मियों को डीएम ने ड्यूटी के दौरान लापरवाह रहने को लेकर कड़ी फटकार लगाई। कहा कि लापरवाही के कारण ही अन्य पुलिस वाले घायल हुए हैं। जाम के दौरान पुलिस कर्मियों को बाडी प्रोट्रेक्शन पहनकर जाना चाहिए।
इन्हें लगी चोट
सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बढ़ुवागोदाम में जाम के दौरान चले ईंट-पत्थर से घायल पुलिस कर्मियों में सरायलखंसी थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय, सारहू चौकी प्रभारी नवल किशोर ¨सह, अशोक कुमार ¨सह, हरिशंकर, दिवाकर, शिव सागर, देवचंद्र यादव, राज कुमार व राज नारायण शामिल हैं।
ये हैं मुख्य आरोपी
जाम के दौरान समर्थकों संग मिलकर पुलिस पर ईंट पत्थर चलाकर घायल करने के आरोप में पुलिस ने धनंजय ¨सह उर्फ झब्बू, श्रीकांत यादव व शैलेंद्र यादव को मुख्य आरोपी बनाया है। इनके साथ ही सवा सौ अज्ञात शामिल हैं। सभी लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।