Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राशन कार्ड को लेकर कोटेदार भी परेशान

    By Edited By:
    Updated: Fri, 19 Dec 2014 06:30 PM (IST)

    घोसी (मऊ) : नया राशन कार्ड प्राप्त करने हेतु बार-बार आवेदन करने की जटिल प्रक्रिया से एक तरफ उपभोक

    घोसी (मऊ) : नया राशन कार्ड प्राप्त करने हेतु बार-बार आवेदन करने की जटिल प्रक्रिया से एक तरफ उपभोक्ता परेशान हैं तो तमाम औपचारिकता भी बाधक है। उधर कोटेदार भी कम परेशान नहीं है। जिला मुख्यालय पर इन प्रपत्रों को संविदा पर आनलाइन करने हेतु चयनित एजेंसियां उचित दर विक्रेताओं से प्रपत्रों की संख्या के अनुसार धन उगाही कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वर्ष के प्रारंभ में उपभोक्ताओं ने नए कार्ड हेतु आवेदन किया। कोटेदारों ने आवदेन पत्रों कों जमा किया। बावजूद इसके तमाम विसंगतियां ऐसी रहीं कि नए कार्ड जारी न हो सके। डाटा डिजीटाइजेशन की इस प्रक्रिया को नए सिरे से संपादित किए जाने हेतु उपभोक्ता अब दोबारा प्रपत्र भर रहे हैं। तमाम उपभोक्ता मुखिया रोजी-रोटी के सिलसिले में बाहर हैं। ऐसे में उनके परिजन परेशान हैं। बहरहाल इन प्रपत्रों को कोटेदार अब सीधे आनलाइन हेतु नियुक्त एजेंसी को जमा कर रहे हैं। इन एजेंसियों द्वारा शोषण किए जाने के मामले उठने लगे हैं। जिलाधिकारी ने सारी व्यवस्था नि:शुल्क होने के चलते ऐसी एजेंसी के विरूद्ध कार्रवाई का फरमान जारी किया है। बावजूद इसके यह फरमान इनके लिए बेमानी साबित हो रहा है।

    ---------------

    शीघ्र करें आवेदन

    घोसी : तहसील आपूर्ति कार्यालय ने क्षेत्र के समस्त राशन कार्डधारकों को अविलंब नए सिरे से आवेदन कर कोटेदार को प्रपत्र सौंपने को कहा है। प्रपत्र के साथ आवश्यक साक्ष्य भी संलग्न करना अनिवार्य है। साक्ष्य न होने की दशा में नया आनलाइन राशन कार्ड जारी न हो सकेगा।